26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उज्ज्वला योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, जिले की छह गैस एजेंसियों को उपायुक्त ने जारी किया शो-कॉज, जानें

रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले की छह गैस एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन एजेंसियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लाभुकों का शत-प्रतिशत केवाइसी जेनरेट नहीं किया है. जिन एजेंसी से शो-कॉज मांगा गया है, उनमें उरांव गैस एजेंसी (बेड़ो), भारत गैस एजेंसी (तमाड़), एचपी गैस एजेंसी (मांडर), भारत […]

रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले की छह गैस एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन एजेंसियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लाभुकों का शत-प्रतिशत केवाइसी जेनरेट नहीं किया है. जिन एजेंसी से शो-कॉज मांगा गया है, उनमें उरांव गैस एजेंसी (बेड़ो), भारत गैस एजेंसी (तमाड़), एचपी गैस एजेंसी (मांडर), भारत गैस एजेंसी (चान्हो), ग्लोबल गैस एजेंसी (ईटकी) और इंडियन गैस एजेंसी (बुंडू) शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार इन एजेंसियों को उज्ज्वला योजना के तहत काफी आवेदन दिये गये थे. लेकिन, इनके द्वारा केवाइसी जेनरेट करने की गति काफी धीमी रही. इससे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में मुश्किल हो रही है.
उपायुक्त ने इन एजेंसियों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि अगर दो दिनों के अंदर स्थिति में सुधार नहीं हुई, तो एनओसी रद्द करते हुए इन सभी को काली सूची में डाल दिया जायेगा. साथ ही प्रतिष्ठान को सील करने की कार्रवाई भी होगी. गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत 90 हजार आवेदन दिये गये थे. लेकिन, गैस एजेंसियों ने अब तक महज 40 हजार केवाइसी ही जेनरेट किये हैं. वर्तमान में 50 हजार आवेदन लंबित हैं.
1.69 लाख लाभुकों को जोड़ना लक्ष्य : उज्ज्वला योजना को लेकर गैस एजेंसियों के साथ विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशि भूषण मेहरा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बैठक की. बैठक में उज्ज्वला योजना के जिला नोडल पदाधिकारी चंद्रमनी व शहरी व ग्रामीण गैस एजेंसी के वितरक शामिल हुए.
सभी गैस एजेंसियों को अगले सप्ताह तक 100 प्रतिशत केवाइसी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. रांची जिले में 1.69 लाख लाभुकों को उज्ज्वला योजना से जोड़ना है. इसमें 1.23 लाख केवाइसी हो चुके हैं. जून में 50 हजार लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलेंडर वितरण का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें