ePaper

रांची : अफसाना प्रवीण हत्याकांड में नया मोड़, सीआइडी व पुलिस को एक मुखबिर पर संदेह

28 May, 2018 4:38 am
विज्ञापन
रांची : अफसाना प्रवीण हत्याकांड में नया मोड़, सीआइडी व पुलिस को एक मुखबिर पर संदेह

रांची : पुंदाग निवासी मारवाड़ी महिला कॉलेज की छात्रा अफसाना प्रवीण हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी और सीआइडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड में एक मुखबिर का हाथ हो सकता है. मुखबिर चान्हो का रहने वाला बताया जाता है. हत्याकांड के […]

विज्ञापन
रांची : पुंदाग निवासी मारवाड़ी महिला कॉलेज की छात्रा अफसाना प्रवीण हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी और सीआइडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि इस हत्याकांड में एक मुखबिर का हाथ हो सकता है. मुखबिर चान्हो का रहने वाला बताया जाता है.
हत्याकांड के लिए गठित एसअाइटी की टीम ने उसकी संलिप्तता की जांच भी शुरू कर दी है. जांच शुरू करने की पुष्टि लोहरदगा एसपी राजकुमार लकड़ा ने की है. हालांकि उन्होंने वर्तमान में संदिग्ध के पुलिस मुखबिर होने की पुष्टि नहीं की है.
इधर, मामले की जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों की मानें, तो संदिग्ध पूर्व में पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. इसकी आड़ में वह गलत काम भी करता था. उसके बड़े पुलिस अधिकारियों से पहले संपर्क रहे हैं.
इस वजह से थानेदार से लेकर दूसरे कनीय पुलिस अधिकारी भी उसके गलत काम को नजरअंदाज करते हैं. एसआइटी की टीम में शामिल लोग उसके मोबाइल नंबर के आधार पर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह घटना के समय वह कहां था, लेकिन टीम को उसकी संलिप्तता पर कोई ठोस तथ्य नहीं मिल रहे हैं और पुलिस उसे पकड़ कर पूछताछ करने से बच रही है.
सूत्रों की मानें, तो संदिग्ध की संलिप्तता पर इस बात को लेकर संदेह है कि मृतका के कुछ परिचित ने जांच के दौरान इस बात की जानकारी दी थी कि छात्रा बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले एक युवक को जानती थी. संदिग्ध के पास पहले से कई महंगी गाड़ियां भी हैं.
क्या है मामला
छात्रा छह अप्रैल को घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. तब परिजनों ने उसके लापता होने को लेकर पुंदाग ओपी में सनहा दर्ज कराया था. सात अप्रैल को लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र से एक युवती का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया.अज्ञात युवती की हत्या का मामला अज्ञात अपराधी के खिलाफ कैरो थाना में दर्ज हुआ. आठ अप्रैल को शव की पहचान अफसाना प्रवीण के रूप में की गयी. पुलिस की टीम अभी तक कई संदिग्ध से पूछताछ भी कर चुकी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar