Advertisement
जेएन कॉलेज के खाते से 14.33 लाख की अवैध निकासी
दिल्ली व डोरंडा ब्रांच सेे चार अलग-अलग चेक से की गयी निकासी कॉलेज पहुंचे रांची विवि के कुलपति व कुलसचिव, मामले की जानकारी ली शिकायत के बाद बैंक ने कॉलेज को दिया आश्वासन, वापस कर देंगे राशि रांची : जेएन कॉलेज धुर्वा के बैंक खाते से 14.33 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला पकड़ […]
दिल्ली व डोरंडा ब्रांच सेे चार अलग-अलग चेक से की गयी निकासी
कॉलेज पहुंचे रांची विवि के कुलपति व कुलसचिव, मामले की जानकारी ली
शिकायत के बाद बैंक ने कॉलेज को दिया आश्वासन, वापस कर देंगे राशि
रांची : जेएन कॉलेज धुर्वा के बैंक खाते से 14.33 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला पकड़ में आया है. राशि की निकासी चार अलग-अलग चेक से की गयी है. दो चेक दिल्ली व दो डोरंडा स्थित बैंक के ब्रांच से विड्राल किये गये हैं.
मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय व कुलसचिव डॉ एके चौधरी शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे. कुलपति व कुलसचिव ने पूरे मामले की जानकारी ली.
कॉलेज के प्राचार्य को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. कॉलेज के प्राचार्य जेएल उरांव ने बताया कि कॉलेज का खाता केनरा बैंक धुर्वा (हटिया) में है.
बैंक के खाते से चार अलग-अलग फर्जी चेक के माध्यम से 14.33 लाख रुपये की निकासी की गयी है. इसकी शिकायत बैंक के अधिकारियों से की गयी है.
उन्होंने बताया कि बैंक की ओर से कॉलेज को आश्वासन दिया गया है कि राशि कॉलेज को वापस कर दी जायेगी. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की ओर से भी मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को भी पूरे मामले की जानकारी दी गयी है. अब तक की कार्रवाई से भी विवि को अवगत कराया गया है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
कॉलेज के खाते से डोरंडा व दिल्ली स्थित केनरा ब्रांच से 14.33 लाख की फर्जी निकासी गयी. इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर भी किये गये.
प्राचार्य ने बताया कि निकासी के बाद बैंक के अधिकारी गुरुवार को कॉलेज पहुंचे. अधिकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य से राशि निकासी के बारे में पूछा. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज द्वारा किसी प्रकार की निकासी नहीं की गयी है. कॉलेज की ओर से पूरा चेक बुक बैंक अधिकारियों को दिखा दिया गया. जिस चेक नंबर से राशि की निकासी हुई है, वह चेक बुक के बीच का नंबर है.
इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने चेक बुक सील करने को कहा. कॉलेज का चेक सील कर दिया गया है. बैंक की ओर से कॉलेज को लिखित में यह आश्वासन दिया गया है कि राशि वापस कर दी जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि डोरंडा स्थित बैंक के ब्रांच से 5.95 लाख, 4.50 लाख व दिल्ली से 1.95 लाख व 1.98 लाख रुपये की निकासी की गयी है.
कॉलेजकर्मी की भी हो सकती है मिलीभगत
राशि निकासी के लिए कॉलेज का चेक स्कैन करने की बात सामने आ रही है. राशि निकासी के लिए प्रयोग में लाये गये चेक पर पहले प्रोफेसर इंचार्ज की मुहर लगी हुई थी, बाद में प्राचार्य की मुहर का प्रयोग किया गया है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इसमें कॉलेज के किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है. कॉलेज की आेर से धुर्वा थाने को मामले की जानकारी दी गयी है.
क्लोन चेक के माध्यम से किसी फ्रॉड ने पैसों की निकासी कर ली है. क्षेत्रीय कार्यालय ने डोरंडा शाखा को एफआइआर कराने की अनुमति दे दी है. इस मामले में किसी भी कर्मी की कोई भूमिका नहीं है. मामले की जानकारी बुधवार को बैंक को मिली. वहीं दिल्ली से हुई निकासी की जानकारी भी वहां की शाखा को दे दी गयी है. मामले की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement