24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मुखिया व पंचायत सेवक से सूद सहित होगी वसूली

रांची : राज्य सरकार ने एक नीतिगत निर्णय लेते हुए पंचायतों में हो रहे वित्तीय घोटाले के लिए मुखिया व पंचायत सेवकों सहित अन्य दोषियों से सूद सहित वसूली का निर्णय लिया है. इधर, इस अालोक में कांके प्रखंड के डुमरदगा व हुंदूर पंचायत में 14वें वित्त आयोग से संचालित योजनाअों में वित्तीय अनियमितता के […]

रांची : राज्य सरकार ने एक नीतिगत निर्णय लेते हुए पंचायतों में हो रहे वित्तीय घोटाले के लिए मुखिया व पंचायत सेवकों सहित अन्य दोषियों से सूद सहित वसूली का निर्णय लिया है. इधर, इस अालोक में कांके प्रखंड के डुमरदगा व हुंदूर पंचायत में 14वें वित्त आयोग से संचालित योजनाअों में वित्तीय अनियमितता के लिए मुखिया व पंचायत सेवक से वसूली होगी.
रांची जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने इस संबंध में कांके बीडीअो ज्ञान शंकर जायसवाल को पत्र भेज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसके तहत सहायक अभियंता आलोक कुमार लकड़ा व कनीय अभियंता जयंत कुमार से 30 मई तक दो लाख बीस हजार पांच सौ रुपये की वसूली करने को कहा गया है. निर्धारित अवधि तक राशि जमा नहीं करने पर इन सब के खिलाफ सर्टिफिकेट केस कर संविदा समाप्त कर दी जायेगी.
डुमरदगा पंचायत के मुखिया जुगुन मुंडा तथा पंचायत सचिव महेश भुइयां से 1.85-1.85 लाख रुपये नौ प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से 30 मई तक वसूलने तथा एेसा नहीं होने पर मुखिया पर सर्टिफिकेट केस कर इनके अधिकार वापस लेने का आदेश दिया गया है.
वहीं पंचायत सेवक के मामले में डीडीअो उसके वेतन से कटौती कर राशि वसूलेंगे. इसके साथ ही प्रपत्र-क गठित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उधर, हुंदूर पंचायत के मुखिया बिनोद उरांव का वित्तीय अधिकार जब्त कर उप मुखिया को देने का आदेश दिया गया है. उक्त मुखिया ने कांफ्रेंस हॉल में कोटेशन के आधार पर सेटअप लगाने के लिए तीन लाख साठ हजार रुपये का भुगतान करने के एक वर्ष बाद भी सेटअप नहीं लगाया था. बीडीअो को आदेश दिया गया है कि दो जून तक कार्रवाई कर उप विकास आयुक्त व उपायुक्त को सूचित करें.
एमएस इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई
कांके पंचायती राज पदाधिकारी नवीन सिन्हा ने मेसर्स एमएस इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनीष कुमार सिन्हा के विरुद्ध खेल गांव थाना में गुुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके साथ ही इनके फर्म को काली सूची में डाल दिया गया है. आरोप है कि फर्म ने मुखिया व पंचायत सेवक की मिलीभगत से करीब 19 हजार लागत वाले हैंड वाश यूनिट को 1.78 लाख में लगाया है. ऐसे तीन हैंड वाश यूनिट डुमरदगा पंचायत में लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें