Advertisement
झारखंड : प बंगाल में हुई हिंसा की सीबीआइ जांच हो: वामदल
रांची : वाम दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता में भाकपा के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि पंचायती व्यवस्था को भंग कर पश्चिम बंगाल की सरकार तानाशाही कर रही है. इसका सड़क से […]
रांची : वाम दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता में भाकपा के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि पंचायती व्यवस्था को भंग कर पश्चिम बंगाल की सरकार तानाशाही कर रही है. इसका सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जायेगा. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.
संविधान पर हो रहा है हमला: भाकपा के वरीय नेता डॉ खगेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल ही नहीं, आज पूरे देश में लोकतंत्र व संविधान की आत्मा को नष्ट किया जा रहा है. वाम दलों के पास जनता के अधिकार व लोकतंत्र को बचाने का लंबा अनुभव व परंपरा है.
माकपा के राज्य सचिव गोपी कांत बख्शी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार और तृणमूल कांग्रेस की सांठ-गांठ से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है और इस हमले का सीधा निशाना वामपंथियों को बनाया जा रहा है. इस दौरान भाकपा के अजय सिंह, भाकपा माले के शुभेंदु सेन, माकपा के सुफल महतो, मासस के सुशांतो मुखर्जी मौजूद थे.
बंगाल में हुई हिंसा पर वाम दलों का विरोध मार्च
दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के विरोध में वामदलों ने बुधवार को राजधानी में विरोध मार्च निकाला. मार्च के बाद अलबर्ट एक्का चौक के समीप सभा का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की निंदा की.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी लोकतंत्र का हत्या करने पर तुली हुई हैं. इसके खिलाफ वामदल संघर्ष करेगा. इस मौके पर भाकपा के खगेंद्र ठाकुर, माले के शुभेंदू सेन, माकपा के प्रकाश विप्लव ने विचार रखा. सभा में माकपा के जीके बख्शी, सुफल महतो, प्रफुल्ल लिंडा, भवन सिंह, किशुन उरांव, अमित मुंडा, संतोष कुम्हार, दीपक सोनार, वीणा लिंडा, रंगोवती देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement