26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली में बेची गयी लड़की हुई विक्षिप्त, सात साल बाद बेटी का हाल देखकर रो पड़ी मां

!!दुर्जय पासवान, गुमला!! मानव तस्करों ने पैसे की लालच में एक मासूम लड़की का जीवन बर्बाद कर दिया. तस्करी की शिकार लड़की ( पूजा – काल्पनिक नाम) का हंसता-खिलखिलता चेहरा आज मुरझा गया है. वह विक्षिप्त हो गयी है. परिजन व सीडब्ल्यूसी के अनुसार प्रताड़ना के बाद अत्याचार सह नहीं पाने के कारण रूपा विक्षिप्त […]

!!दुर्जय पासवान, गुमला!!

मानव तस्करों ने पैसे की लालच में एक मासूम लड़की का जीवन बर्बाद कर दिया. तस्करी की शिकार लड़की ( पूजा – काल्पनिक नाम) का हंसता-खिलखिलता चेहरा आज मुरझा गया है. वह विक्षिप्त हो गयी है. परिजन व सीडब्ल्यूसी के अनुसार प्रताड़ना के बाद अत्याचार सह नहीं पाने के कारण रूपा विक्षिप्त हुई है. पूजा सिसई प्रखंड के खेदुवाटोली गांव की रहने वाली है. सात साल पहले मानव तस्कर शंकुतला उरांव ने रूपा को ठगफुसलाकर दिल्ली में ले जाकर बेच दी थी. जिस समय पूजा को दिल्ली में बेचा गया. उसकी उम्र महज 10 साल थी. आज उसकी उम्र 17 साल हो गयी है. पूजा को फरीदाबाद पुलिस, सीडब्ल्यूसी व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर गुमला लाया गया. रिनपास के डॉक्टरों की सलाह के अनुसार पूजा को उसकी मांको सौंपा गया है.
क्योंकि पूजा जितना अपने परिवार के साथ रहेगी. उसे पुरानी यादें ताजा होगी. जिससे उसमें सुधार भी होगा. सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने बताया कि पूजा के साथ गलत हुआ है या नहीं. इसकी जांच होगी. चार दिनों के लिए पूजा को उसके परिवार के पास भेजा जा रहा है. इसके बाद पूजा को वापस गुमला बुलाकर उसका काउंसलिंग की जायेगी.पूजा के बयान पर ही स्पष्ट होगा कि उसके साथ क्या हुआ था. जिससे वह विक्षिप्त हो गयी.

इस प्रकार पूजा घर पहुंची

गुमला जिला के बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सात साल पहले पूजा को दलाल दिल्ली में ले जाकर कहीं बेच दिये थे. जिस घर में पूजा रहती थी. उस घर के मालिक द्वारा पूजा को फरीदाबाद ले जाया गया. फरीदाबाद में वे एक होटल में कार्यक्रम में भाग लेने गये थे. पूजा किसी प्रकार होटल से निकलकर सड़क पर आ गयी. लावारिश हालात में घूमते देख फरीदाबाद की पुलिस उसे बरामद की तो पूजा विक्षिप्तों जैसा हरकत कर रही थी. पुलिस ने पूजा को सीडब्ल्यूसी में सौंपा.
रूपा ने वहां अपना नाम, घर का पता बतायी. फरीदाबाद की सीडब्ल्यूसी ने गुमला में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार से संपर्क किया. संजय कुमार ने बाल सखा सिसई के जिला अधिकारी सुदर्शन कुमार बारीक व पंचायत कैडर मोहम्मद अजीजुर रहमान से संपर्क कर पूजा की जानकारी प्राप्त की. पूरी सूचना जमा करने के बाद इसकी जानकारी फरीदाबाद सीडब्ल्यूसी को दी गयी. इसके बाद पूजा को फरीदाबाद से रांची फिर गुमला लाया गया. श्री कुमार ने कहा कि पूजा के साथ कुछ अमानवीय घटना घटी है. जिस कारण वह विक्षिप्त हो गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें