सिल्ली : आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नवाडीह गांव के 21 लोगों ने अन्य दलों को छोड़ कर आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इन्हें आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया. मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी की असली पूंजी कार्यकर्ता हैं. संवाद हीनता अथवा किसी भूल के कारण जो रिक्ति आ गयी है, उसे अब भरने का समय आ गया है. आजसू में शामिल होनेवालों में निखिल प्रसाद महतो, महेश प्रसाद सिंह, अमित कुमार महतो, समीर महतो, कमलेश महतो, शरद महतो आदि शामिल हैं.
आजसू कार्यकर्ताअों की बैठक, चुनाव पर विमर्श: सिल्ली प्रखंड के लुपुंग व सिल्ली पंचायत में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उपचुनाव पर विमर्श किया गया. पार्टी के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ताओं, महिला समिति की सदस्यों, बुद्धिजीवी मंच, युवा आजसू के कार्यकर्ताओं ने विचार रखे. पार्टी प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो को विजयी बनाने का संकल्प लिया. बैठक में केंद्रीय प्रधान महासचिव आरपी रंजन, राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, सिल्ली नगर अध्यक्ष भरत साईं, सिल्ली पंचायत अध्यक्ष शशि सोनार, लुपुंग पंचायत अध्यक्ष नेपाल साव, सुरेश मुंडा, हेमंत नायक, मनोज साव, विंध्याचल राय, मोती मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.