रांची : बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की खोज और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल झारखंड की राजधानी रांची आने के लिए बेताब हैं. उन्होंने खुद एक वीडियो संदेश जारी कर यह बात कही है. दरअसल, रांची में पहला झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. स्नेहा उल्लाल भी उसमें शामिल होने वाली हैं. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को राज्य में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन की अनुमति देने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं.
इस संदेश में स्नेहा ने कहा है कि वह एक बार फिर जल्द रांची आ रही हैं. ज्ञात हो कि 25 से 27 मई के बीच खेलगांव में झॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर भी भाग ले रहे हैं. आयोजकों ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है और यह अपने आप में एक विशिष्ट समारोह होने वाला है.