21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दर्जा प्राप्त मंत्रियों का वेतन भत्ता ढाई गुना तक बढ़ेगा

रांची : राज्य के दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में ढाई गुना तक की वृद्धि होगी. सरकार दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी के मामले पर विचार कर रही है. स्वीकृत होने पर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री को प्रति माह वेतन भत्ता के रूप में कुल 99 हजार और दर्जा प्राप्त राज्य […]

रांची : राज्य के दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में ढाई गुना तक की वृद्धि होगी. सरकार दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी के मामले पर विचार कर रही है.
स्वीकृत होने पर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री को प्रति माह वेतन भत्ता के रूप में कुल 99 हजार और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री को 86 हजार रुपये मिलेंगे. फिलहाल दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री को 37 हजार और राज्य मंत्री को 35 हजार रुपये मिलते हैं.
राज्य में दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते के लिए नियमावली नहीं बनायी गयी है. सरकार अलग-अलग समय पर दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ता निर्धारित करती रही है. वर्ष 2012 के बाद दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गयी है.
जबकि राज्य के मंत्रियों व उनके साथ को-टर्मिनस पर नियुक्त कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन भत्ते में संशोधन किया जा चुका है. इस बात के मद्देनजर दर्जा प्राप्त मंत्रियों द्वारा भी सरकार ने अपने वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का अनुरोध किया जा रहा था. दर्जा प्राप्त मंत्रियों के अनुरोध और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सरकार दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव पर विचार कर रही है.
दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री का वेतन भत्ता
मद वर्तमान प्रस्तावित
वेतन 8,000 45,000
क्षेत्रीय भत्ता 2,000 5,000
सत्कार भत्ता 10,000 20,000
चिकित्सा भत्ता 2,000 5,000
दैनिक भत्ता 15000 24000
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का वेतन भत्ता
मद वर्तमान प्रस्तावित
वेतन 8,000 40,000
क्षेत्रीय भत्ता 2,000 5,000
सत्कार भत्ता 8,000 18,000
चिकित्सा भत्ता 2,000 5,000
दैनिक भत्ता 15000 24000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें