13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 44 यूनिट इंसुलिन लेने के बावजूद नहीं कम हो रहा लालू का शुगर लेवल, जानें क्‍या कह रहे डॉक्‍टर

रांची : रिम्स के कार्डियाेलाॅजी विंग में भर्ती लालू प्रसाद को 44 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है. इसके बावजूद उनका शुगर लेवल कम नहीं हो रहा है. रविवार को उनका फास्टिंग शुगर लेवल (खाने से पहले) 214 था. खाने के बाद का शुगर लेवल (पीपी) भी निर्धारित मानक से अधिक था. डॉक्टरों का मानना […]

रांची : रिम्स के कार्डियाेलाॅजी विंग में भर्ती लालू प्रसाद को 44 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है. इसके बावजूद उनका शुगर लेवल कम नहीं हो रहा है. रविवार को उनका फास्टिंग शुगर लेवल (खाने से पहले) 214 था. खाने के बाद का शुगर लेवल (पीपी) भी निर्धारित मानक से अधिक था.
डॉक्टरों का मानना है कि दोबारा जब लालू प्रसाद रिम्स में भर्ती हुए थे, तो उनका इंसुलिन बदला गया था. इंसुलिन का डोज 40 यूनिट से शुरू किया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे यूनिट बढ़ायी गयी. 40 से 42 और उसके बाद 44 यूनिट किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि 48 से 50 यूनिट इंसुलिन आते-आते शुगर लेवल कम हो जायेगा. हालांकि, इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें, तो अचानक इंसुलिन की यूनिट को बढ़ाया नहीं जा सकता है.
क्योंकि, इंसुलिन का डोज बढ़ाने से मरीज हाइपोग्लेसिमिया में चला जाता है. इससे बेहोशी की नौबत आ जाती है. ऐसे में हर बिंदु पर विचार विमर्श के बाद ही लालू प्रसाद को दवा दी जा रही है. रविवार होने के कारण लालू प्रसाद की ज्यादा ब्लड जांच नहीं की गयी. सोमवार काे दोबारा कुछ आवश्यक जांच की जायेगी. ब्लड टेस्ट के साथ-साथ रेडियोलॉजिकल जांच भी की जायेगी.
बिना परामर्श के नहीं दिया जायेगा ट्रेड मिल : लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने टहलने की सलाह दी है, इसलिए उन्होंने अपने कमरे के बाहर गैलरी में टहलना शुरू किया है.
रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट व इलाज कर रहे डॉक्टर के निर्देश के बिना लालू प्रसाद को ट्रेड मिल नहीं दिया जायेगा. उनकी बाइस सर्जरी हुई है, इसलिए ट्रेड मिल पर चलाने से पहले हर बिंदु पर डॉक्टर विचार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें