रांची : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राज्य के कई जिलों में 30 और 31 मार्च को आंधी-तूफान आ सकता है. वहीं कई जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा के अनुसार झारखंड के वायुमंडल के ऊपर एक सर्कुलेशन बन रहा है.
इसका असर गुरुवार की दोपहर के बाद दिख सकता है. इससे शुक्रवार और शनिवार को कई जिलों में मध्यम और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. हवा की यह गति सामान्य से काफी तेज है. इससे जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है.