24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिसीमन से निवर्तमान पार्षदों का टेंशन बढ़ा

जिस मोहल्ले में सबसे ज्यादा काम किया, वही मोहल्ला दूसरे वार्ड में चला गया रांची : रांची नगर निगम का परिसीमन कर दिये जाने से निवर्तमान पार्षदों का टेंशन बढ़ गया है. पूर्व में रांची में 55 वार्ड थे. परिसीमन के बाद 53 वार्ड हो गये हैं. कई क्षेत्रों को पुराने वार्ड से हटा दिया […]

जिस मोहल्ले में सबसे ज्यादा काम किया, वही मोहल्ला दूसरे वार्ड में चला गया
रांची : रांची नगर निगम का परिसीमन कर दिये जाने से निवर्तमान पार्षदों का टेंशन बढ़ गया है. पूर्व में रांची में 55 वार्ड थे. परिसीमन के बाद 53 वार्ड हो गये हैं.
कई क्षेत्रों को पुराने वार्ड से हटा दिया गया है. वहीं पुराने वार्ड में नये क्षेत्र जोड़े गये हैं. सभी वार्डों की संख्या तक बदल गयी है. ऐसे में पुराने पार्षद परेशान हैं. अपने वार्ड में पार्षदों ने सड़क, नाली से लेकर पीएम आवास योजना, स्ट्रीट लाइट, बीपीएल कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लिए लाभुकों का चयन इस उम्मीद से किया था कि चुनाव में लाभुक उन्हें वोट देंगे, पर परिसीमन देख उनका टेंशन बढ़ गया है. पता चला कि जिस मोहल्ले में सबसे ज्यादा काम किया था वह मोहल्ला तो दूसरे वार्ड में चला गया. वहीं अब वो मोहल्ला जुड़ गया है जिसके मतदाता उस पार्षद को जानते तक नहीं.
अभियान में बता रहे उपलब्धि :स्थिति यह हो गयी है कि पार्षद नगर निगम, प्रशासन को कोसते अब किसी तरह जनसंपर्क अभियान चला कर बता रहे हैं कि फलां मोहल्ले में इतना काम किया था. इस बार वोट दें तो आपके मोहल्ले में भी काम होगा. इधर, मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं.
निवर्तमान पार्षद के साथ एक संकट और बढ़ गया है कि नये मोहल्ले जोड़ने से वार्ड में नया उम्मीदवार भी खड़ा हो गया है. वो उम्मीदवार जीते चाहे न जीते पर मोहल्ले का वोट काट सकता है. फिलहाल सारे पुराने पार्षद जोड़-घटाव कर रहे हैं. वहीं मतदाता भी जोड़-घटाव में लगे हैं कि पार्षद ने कब उनका काम किया था और कब उन्हें टरका दिया था. कब किसी समस्या को लेकर गये थे और पार्षद ने मिलने से इनकार कर दिया था. फिलहाल सभी वार्ड में यही गणना करने में मतदाता लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें