Advertisement
भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी को सांसद दिखायेंगे हरी झंडी
रांची. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को शुक्रवार को सांसद रामटहल चौधरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस अवसर पर विधायक अमित महतो, रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, रेल के वरीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि रेल मंत्रालय द्वारा प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए इस ट्रेन को […]
रांची. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को शुक्रवार को सांसद रामटहल चौधरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस अवसर पर विधायक अमित महतो, रांची रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, रेल के वरीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
मालूम हो कि रेल मंत्रालय द्वारा प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए इस ट्रेन को मुरी में दो मिनट का ठहराव दिया गया है. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर से प्रात: साढ़े नौ बजे सोम, मंगल, गुरु व शुक्रवार को खुलेगी अौर इसी दिन शाम में मुरी होते हुए नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगी. यह ट्रेन शाम 6.20 बजे मुरी पहुंचेगी अौर 6.22 बजे वहां से खुल जायेगी. वहीं, 22824 नयी दिल्ली से शाम 5.05 खुलेगी. यह ट्रेन मंगल, बुध, गुरु और शनि को वहां से खुलेगी. वापसी में यह ट्रेन सुबह 8.25 बजे आयेगी अौर 8.27 बजे खुल जायेगी. इसके ठहराव मिलने से रांची के लोगों की भी लंबी मांगें पूरी हो गयी है. अब रांची के यात्री को चार दिन के अलावा अन्य दिन भी राजधानी एक्सप्रेस से सफर करने का मौका मिलेगा.
रांची-मुंबई एलटीटीई एक्सप्रेस मैहर में रुकेगी
रांची. रांची-मुंबई एलटीटीई एक्सप्रेस चैत्र नवरात्र के अवसर पर मैहर में रुकेगी. इससे रांची से मैहर जानेवाले भक्तों को सहूलियत होगी. ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 मार्च से 28 मार्च तक वहां रुकेगी. यह ट्रेन 15.40 बजे वहां पहुंचेगी अौर 15.42 बजे वहां से खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement