20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पब्लिक साइिकल शेयरिंग के लिए पहले चरण में बनेंगे 25 स्टेशन

अधिकारियों के दल ने किया शहर का दौरा, अॉन द स्पॉट किया स्थल आवंटन झारखंड की राजधानी रांची में एक अप्रैल से ‘पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम’ शुरू हो जायेगा. इसके तहत राजधानी के लोग मामूली किराये का भुगतान कर जर्मनी से मंगायी गयी साइकिल की सवार कर सकेंगे. उम्मीद है कि इस योजना के लागू […]

अधिकारियों के दल ने किया शहर का दौरा, अॉन द स्पॉट किया स्थल आवंटन
झारखंड की राजधानी रांची में एक अप्रैल से ‘पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम’ शुरू हो जायेगा. इसके तहत राजधानी के लोग मामूली किराये का भुगतान कर जर्मनी से मंगायी गयी साइकिल की सवार कर सकेंगे. उम्मीद है कि इस योजना के लागू होने के बाद शहर की सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों का बोझ कम होगा. साथ ही शहर को प्रदूषण से भी निजात मिलेगी. पहले चरण में शहर में 25 साइकिल स्टेशन बनाये जायेंगे, जिसमें 100 साइकिल से इस योजना की शुरुआत की जायेगी.
रांची राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ‘पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम’ शुरू किया जाना है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गयी हैं. बुधवार को अधिकारियों के दल ने शहर के बड़े इलाके का दौरा कर प्रथम चरण में बनने वाले साइकिल स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान जहां भी स्थल आवंटन में परेशानी थी, अॉन द स्पॉट कागजी कार्रवाई पूरी की गयी.
टीम का नेतृत्व राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश शर्मा कर रहे थे. जबकि, टीम में रांची के नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन लिमिटेड के सीइओ यतीन कुमार सुमन, आइटीडीपी के राजेंद्र कुमार के साथ रांची नगर निगम और स्मार्ट सिटी के कई अधिकारी मौजूद थे. स्थल निरीक्षण के बाद श्री शर्मा ने इन अधिकारियों के साथ रांची नगर निगम सभागार में एक बैठक भी की और इस योजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
यह है पूरी योजना : पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू होने के बाद राजधानी रांची के लोग 11.50 वर्ग किमी के दायरे में साइकिल की सवारी कर सकेंगे. इसके लिए 120 साइकिल स्टेशन बनाये जायेंगे.
हर 200 मीटर पर एक साइकिल स्टेशन बनेगा. सभी स्टेशनों में कुल मिलाकर लगभग 1200 साइकिल उपलब्ध होंगे. ये स्टेशन कांके रोड, धुर्वा, हरमू बाईपास रोड, रातू रोड चौक, बरियातू रोड, रिम्स, बूटी मोड़, दीपाटोली, कोकर चौक, लालपुर, सरकुलर रोड, कांटाटोली, बहूबाजार, स्टेशन रोड, पुरुलिया रोड, सुजाता चौक, डोरंडा व हिनू में बनेंगे. यानी यदि आप कहीं से साइकिल भाड़े पर लेते हैं, तो गंतव्य तक पहुंचेन के बाद नजदीक के साइकिल स्टैंड में उसे छोड़ देना होगा. एक घंटे के लिए पांच रुपये किराये पर साइकिल उपलब्ध होगी. साइकिल इस्तेमाल करने वालों के लिए एक हजार रुपये में मेंबरशिप कार्ड मिलेगा. इसके बाद ही साइकिल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लोगों को नहीं करना पड़ेगा ऑटो या ई-रिक्शा का इंतजार
पब्लिक साइिकल शेयरिंग सिस्टम के संचालन का जिम्मा अहमदाबाद की कंपनी चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इस योजना के शुरू होने से लोगों को ऑटो रिक्शा और रिक्शा का इंतजार नहीं करना होगा और लोग आसानी से अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच पायेंगे.
इन स्थलों का निरीक्षण कर पहले चरण के लिए किया गया फाइनल
चांदनी चौक, गांधीनगर, सीएमपीडीआई, रिलायंस मार्ट, प्रेमसंस मोटर, सिदो-कान्हू पार्क, इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रांची कॉलेज, मोरहाबादी ग्राउंड, चिल्ड्रन पार्क मोरहाबादी, नक्षत्र वन, जाकिर हुसैन पार्क, कचहरी चौक, रांची नगर निगम, पंचवटी प्लाजा, रांची विश्वविद्यालय, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, अंजुमन प्लाजा, रतन टॉकीज, जीएल चर्च, रोस्पा टावर, सुजाता चौक और बिग बाजार.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel