रांची : झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि संघ के लोग आदिवासियों को राष्ट्र विरोधी कह कर तिलका मांझी, सिदो-कान्हो, बिरसा मुंडा जैसे शहीदों का अपमान कर रहे है़ं पत्थलगड़ी आदिवासी समुदाय की परंपरा रही है़ यह परंपरा आरएसएस के स्थापना से हजारों वर्ष पुरानी है़ आदिवासियों की परंपरा-संस्कृति और सामूहिक पहचान को नष्ट करने की साजिश चल रही है़ संघ के लोग ईसाई और मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते है़ं इस तरह के जहर उगलने से ही इन्हें ऑक्सीजन मिलती है़
श्री तिर्की ने कहा कि इन्हें आदिवासियों से हमदर्दी रहती, तो विस्थापन और जमीन की लूट पर बोलते़ पांचवीं अनुसूची को कड़ाई से लागू करने के पक्ष में संघ के लोग क्यों नहीं खड़े होते है़ं संघ का असली मकसद देश के अंदर धार्मिक उन्माद पैदा करना है़ जनमुद्दों से लोगों को भटकाना चाहते है़ं