मुरी : ऑल इंडिया इंटर विश्वविद्यालय वुशु प्रतियोगिता जो 20 से 24 फरवरी तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित की गयी थी, में रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. इसमें सिल्ली कॉलेज सिल्ली के भी चार खिलाड़ी शामिल थे. इसमें प्रशांत गोराई ने कांस्य पदक जीता और कॉलेज का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया.
इस जीत के लिए प्रशांत को झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, गूंज परिवार के सुनील सिंह, जयपाल सिंह, ब्रजेश प्रसाद, सिल्ली वुशु संघ के कोच वाहिद अली, सिल्ली कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकुंद मेहता एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई के साथ शुभकामना दी. इस प्रतियोगिता में रांची विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, पांच रजत एवं पांच कांस्य पदक कूल 14 पदक जीत कर अव्वल रहे.