13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : दूसरे दलों से बात करके ही राज्यसभा चुनाव में दिया जायेगा प्रत्याशी : हेमंत

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक, सरकार को जनमुद्दों पर घेरेगी पार्टी भूमि अधिग्रहण में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ राष्ट्रपति से मिलेगा झामुमो रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी में चर्चा होगी़ विपक्षी दलों के विधायकों से बात […]

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक, सरकार को जनमुद्दों पर घेरेगी पार्टी
भूमि अधिग्रहण में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ राष्ट्रपति से मिलेगा झामुमो
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी में चर्चा होगी़ विपक्षी दलों के विधायकों से बात कर ही साझा उम्मीदवार दिया जायेगा़ श्री सोरेन सोमवार को पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक के बाद विधानसभा सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर शिबू सोरेन भी थे.
हेमंत सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार कोई चूक नहीं हुई थी़
सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग हुआ था़ लालफीताशाही ने सरकार के लिए निर्भीक हो कर काम किया था़ सरकारी अधिकारी ने भाजपा के लिए वोट बटोरे थे़ उम्मीद है कि इस बार सबकुछ सही होगा़ हालांकि झामुमो केंद्रीय समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन को अधिकृत किया है़ श्री सोरेन ने बताया कि पार्टी का नौवां महाधिवेशन अप्रैल महीने में आयोजित किया जायेगा़
इधर, झामुमो ने केंद्रीय समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की है़ जनमुद्दों पर पार्टी सरकार को घेरेगी़ होल्डिंग टैक्स बढ़ाने, बिजली बिल में प्रस्तावित बढ़ोतरी व किसानों की समस्या को लेकर सड़क पर विरोध करेंगे़
श्री सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में संशोधन को पुन: केंद्र सरकार को भेजा गया है़ पार्टी इसका विरोध करेगी़ इस संशोधन के खिलाफ झामुमो विपक्षी विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलेगा़ उन्होंने कहा कि राज्य भर में आठ हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिये गये है़ं यह चिंता की बात है़ पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है़
विकास समिति के नाम पर भाजपा के लोगों को इसमें शामिल किया जा रहा है़ एक सवाल के जवाब मेें श्रीसोरेन ने कहा कि रघुवर दास मुख्यमंत्री हैं कि मुखौटा, उनको बताना चाहिए़ जब से उन्होंने पद संभाला है, राज्य के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है़ इनके विधायक ही इनका विरोध कर रहे है़ं बैठक में पार्टी विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य व जिला के पदाधिकारी शामिल हुए़
निकाय में फर्जी मतदाता बनाये गये, राज्य निर्वाचन आयुक्त से करेंगे शिकायत
इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा साजिश कर रही है़ हजारों फर्जी मतदाता बनाये गये है़ं एक ही व्यक्ति के नाम कई जगहों पर दर्ज है़ं रांची, दुमका सहित कई जगहों से इसकी शिकायत मिल रही है़ यह संवेदनशील मामला है़ मतदाताओं के वार्ड भी बदल दिये गये है़ं यह गंभीर मामला है़ पार्टी इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिल कर शिकायत करेगी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel