24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : PMO से की गई शिकायत, 10 कागजी कंपनियों ने विभिन्न बैंकों को 82 करोड़ की लगायी चपत

रांची : राजधानी में कागज पर चल रही 25 कंपनियों ने विभिन्न बैंकों को करोड़ों रुपये की चपत लगायी है़ इसकी लिखित शिकायत एक व्यवसायी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से की है़ उसके बाद भारत सरकार के वित्त विभाग ने राजधानी के सभी बैंकों को जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपने को कहा है़ कौन-कौन सी […]

रांची : राजधानी में कागज पर चल रही 25 कंपनियों ने विभिन्न बैंकों को करोड़ों रुपये की चपत लगायी है़ इसकी लिखित शिकायत एक व्यवसायी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से की है़ उसके बाद भारत सरकार के वित्त विभाग ने राजधानी के सभी बैंकों को जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपने को कहा है़
कौन-कौन सी कंपनियों ने किया है घोटाला : जानकारी के मुताबिक 25 कागजी कंपनियों में से 10 कंपनियों ने रांची के विभिन्न बैंकों से 82़ 5 करोड़ लोन ले रखा है, जिसे लाैटाया नहीं है़ प्रधानमंत्री कार्यालय को जिन कंपनियों का नाम बताया गया है उनमें केदार उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की कंपनी ने यूनाइटेड बैंक की दो शाखा व बैंक ऑफ इंडिया के एक शाखा से 15 करोड़, सनबीम डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक अॉफ इंडिया लालपुर ब्रांच से 10 करोड़, ग्लोबल ट्रेडर्स ने बैंक अॉफ इंडिया लालपुर ब्रांच से 10 करोड़, श्रीराम कॉमट्रैड ने बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच से 10 करोड़, जीके अभिषेक कुमार ने इलाहाबाद बैंक से 10 करोड़, श्री द्वारिकाधीश उद्योग प्राइवेट लिमिटेड ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया मोरहाबादी ब्रांच से 10 करोड़, सरावगी बिल्डर्स एंड प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 15 करोड़, श्री राधाकृष्णा विनिमया प्रा़ लि. ने काॅरपोरेशन बैंक मेन ब्रांच से 2़ 5 करोड़ का लोन लिया है़
इसके अलावे 25 कंपनियों में सुलोचना साड़ीज, हर्षित इंटरप्राइजेज, सरोज साड़ीज, रानी सती इंटरप्राइजेज, मां अंबे ट्रेडिंग कंपनी, कैपिटल मार्केटिंग, भदानी बुटीक, सी स्काई ट्रेडर्स, श्री बलराम साड़ीज, जगदंबा एसोसिएट्स, प्रकाश ट्रेडर्स, एरगोनिक्श फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, सांवरिया राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, सरावगी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, सरावगी राइस स्वीटनर्स प्राइवेट लिमिटेड व सरावगी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें