20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : उत्पादन वृद्धि ही एचइसी को बचाने का एकमात्र हथियार

रांची : एचइसी से निबंधित सभी छह श्रमसंघों की आमसभा बुधवार को हुई. इसे श्रमसंघों के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने संबोधित किया. आमसभा में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक), हटिया कामगार यूनियन (इंटक), हटिया मजदूर यूनियन (इंटक), हटिया मजदूर लोकमंच, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन, जनता मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे. सभी ने एचइसी […]

रांची : एचइसी से निबंधित सभी छह श्रमसंघों की आमसभा बुधवार को हुई. इसे श्रमसंघों के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने संबोधित किया. आमसभा में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक), हटिया कामगार यूनियन (इंटक), हटिया मजदूर यूनियन (इंटक), हटिया मजदूर लोकमंच, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन, जनता मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे. सभी ने एचइसी को बचाने का संकल्प लिया.
राणा संग्राम सिंह ने कहा कि पं नेहरू ने एचइसी की स्थापना व देश के भीतर उद्योग खड़ा करने के लिए किया था. लेकिन, वर्तमान सरकार उसका विनिवेश करने की बात कर रहा है. हम सभी इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्पादन वृद्धि ही हमारी लड़ाई का मुख्य हथियार है, जिसके माध्यम से एचइसी को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एचइसी के पदाधिकारी, सुपरवाइजर, कामगार, सप्लाई, ठेका कामगार, एचइसी नगर के प्रत्येक नगरवासी तथा विस्थापित परिवार से एक-एक पोस्टकार्ड एचइसी को बचाने के निवदेन के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजें. अगली रणनीति 17 फरवरी को तय की जायेगी. आमसभा को लालदेव सिंह, भवन सिंह, आदि ने भी संबोधित किया.
बस्ती उजाड़ने के विरोध में 21 को करेंगे प्रदर्शन
रांची. बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को आदर्श कोचिंग सेंटर जगन्नाथपुर में हुई. अध्यक्षता समिति के संस्थापक सिद्धेश्वर सिंह ने की. बैठक में सभी ने एक स्वर में लीची बागान में बस्ती उजाड़े जाने का विराेध किया. तय हुआ कि 21 फरवरी को एचइसी के निजीकरण और बस्तियों को उजाड़ने के फरमान के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी समिति के संयोजक मिंटू पासवान ने दी.
नागरिक परिषद की बैठक आज : नागरिक परिषद ने एचइसी को बचाने की मुहिम के लिए 15 फरवरी शाम पांच बजे पानी टंकी के पास बैठक बुलायी है. यह जानकारी एचइसी नागरिक परिषद के संयोजक कैलाश यादव ने दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel