रांची़ : राज्य सरकार के अधिकारी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर लोगों की शिकायतें आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी विभागों के सचिवों व उपायुक्तों को इससे संबंधित पत्र लिखा है. श्री वर्णवाल ने राज्य सरकार द्वारा जनहित कई नीतियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भी सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन लाभकारी बताया है. कहा है कि अफसरों के सोशल मीडिया अकाउंट से सरकार की नीतियों, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी सीधे जनता तक पहुंच सकेगी. उन्होंने सभी विभागों और उपायुक्तों से किसी एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित करने को कहा है.
नोडल पदाधिकारी अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन करेंगे. सोशल मीडिया अकाउंट में आने वाले आवेदनों और अभ्यावेदनों पर कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों को जवाब भी उपलब्ध करायेंगे. श्री वर्णवाल ने पत्र में कहा है कि सोशल मीडिया पर जानकारी देते समय संबंंधित कार्यालय, पदाधिकारियों, मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों को भी टैग किया जाना चाहिए. इससे उनके साथ फॉलोवर्स को भी जानकारी मिल सकेगी. उन्हाेंने मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के सोशल मीडिया अकाउंट को भी आवश्यकतानुसार टैग करने की जरूरत बतायी है.
