Advertisement
झारखंड : बीआरपी-सीआरपी महासंघ पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, दर्जनों हुए चोटिल
रांची : बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश द्वारा मंगलवार को विधानसभा का घेराव किया गया. महासंघ के सदस्य सुबह 11.00 बजे हिनू चौक से बिरसा चौक तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे. लेकिन बिरसा चौक गेट के पास ही जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया गया.संघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि दो घंटे तक […]
रांची : बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश द्वारा मंगलवार को विधानसभा का घेराव किया गया. महासंघ के सदस्य सुबह 11.00 बजे हिनू चौक से बिरसा चौक तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे.
लेकिन बिरसा चौक गेट के पास ही जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया गया.संघ के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि दो घंटे तक सरकार के द्वारा वार्ता की पेशकश नहीं की गयी इसके बाद बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश में पुलिस प्रशासन द्वारा पानी की बौछार की गयी. इसके बाद भी महासंघ के सदस्य वहां डटे रहे. इसके बाद लाठीचार्ज किया गया जिसमें महासंघ के कई सदस्यों को चोट आयी है. सुदेश कुमार का हाथ टूट गया व राजीव यादव को भी गंभीर चोट आयी.
करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर की गई पानी की बौछार व लाठी चार्ज के बाद भी बीआरपी-सीआरपी नहीं हिले. दाेपहर 3.00 शिक्षा सचिव के द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशक को वार्ता के लिए अधिकृत किया गया. वार्ता में 8 सूत्री बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गयी एवं शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री के निर्देश पर एक कमेटी बनाने की बात कही गयी.
जिसमें संघ का एक प्रतिनिधि शामिल रहेगा. इसके बाद संघ के द्वारा शाम 4.30 बजे आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गयी. साथ ही कहा गया कि अगर 15 दिनों के बाद ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो फिर से आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर विनय कुमार हलदर, गणेश गौतम, कमलेश पांडेय, अशाेक पॉल, अमर खत्री, मधुसूदन सिंह, अरविंद चौबे, जयनंदन कुमार, सत्येंद्र कुमार, वासुदेव महतो, उमेश राय सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement