डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में गवाही दर्ज, लालू प्रसाद कोर्ट में हुए पेश
रांची : चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47 ए/96 (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद शनिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. उनके साथ जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित अन्य आरोपी भी थे. आज मामले में तत्कालीन सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा […]
रांची : चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47 ए/96 (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद शनिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. उनके साथ जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित अन्य आरोपी भी थे. आज मामले में तत्कालीन सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की गवाही दर्ज की गयी. राजेश वर्मा ने सात वाहन निबंधन बही की अभिप्रमाणित प्रति कोर्ट में दाखिल की अौर उसे सत्यापित किया. बही में व्यावसायिक व निजी वाहनों की इंट्री दर्ज है. सीबीआइ के मुताबिक इससे पता चलता है कि पशुपालन विभाग में पशुअों के चारा व दवाअों की ढुलाई में गैर व्यावसायिक वाहनों जैसे स्कूटर, कार आदि के नंबर का उपयोग किया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










