रांची/पटना : झारखंड में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में ठंड का असर अब भी बरकरार है. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. विभाग ने दो दिनों के बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस वृद्धि का अनुमान जताया है. वहीं, कांके स्थित बीएयू का मौसम केंद्र ने वहां का न्यूनतम तामपान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. वहां न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. हवा की गति कम होने के कारण धूप में थोड़ी तीखी हो चली है, लेकिन शाम में ठंड का अहसास हो रहा है. बुधवार सुबह रांची का तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और यहां 3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है.
यदि बात बिहार की करें तो सूबे के सबसे कम भागलपुर जिले का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 5.9 सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार पटना में दिन ठंड भरा रहा, जबकि भागलपुर में कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान पटना में घना कोहरा छाए रहने और बाद में आसमान सामान्य तौर पर साफ रहने का अनुमान है. गया जिले में बुधवार सुबह में कोहरा अथवा धुंध नजर आ रहा है. बुधवार को भागलपुर एवं पूर्णियां में घना अथवा बहुत घना कोहरा के छाए रहने के साथ ठंड भरा दिन रहने का अनुमान जताया गया है. बुधवार सुबह राजधानी पटना का तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.