11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू प्रसाद यादव को जेल में राजनीतिक कैदी की नहीं मिल रही है सुविधा, जज से की शिकायत

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में कैदियों की तरह नहीं रहना चाहते. वे चाहते हैं कि उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने की पूरी छूट दी जाये. उन्हें राजनीतिक बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं दी जायें. लेकिन, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल में कैदियों की तरह नहीं रहना चाहते. वे चाहते हैं कि उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने की पूरी छूट दी जाये. उन्हें राजनीतिक बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं दी जायें. लेकिन, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने लालू को किसी भी तरह की रियायत देने से साफ इन्कार कर दिया. सीबीआई के विशेष जज ने कहा कि जेल मैन्युअल का पालन सबको करना पड़ता है. इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती.

इसे भी पढ़ें :SkillSummit2018 के लिए तैयार खेलगांव किसी रिसोर्ट या 7 Star होटल से कम नहीं, देखें PICS

दरअसल, राजनीतिक कैदियों को आमतौर पर जेल में कुछ सुविधाएं दी जाती हैं. लेकिन, रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के प्रशासन ने लालू प्रसाद को ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी है. लालू प्रसाद यादव को जेल में एक साधारण कैदी की तरह रहना पड़ रहा है.इससेराजदसुप्रीमो बेहद नाराज हैं. उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई के विशेष जज से की है.

लालू को बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गयाथा.इसी दौरान उन्होंने विशेष जज शिवपाल सिंह सेशिकायतकी कि उन्हें राजनीतिक कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को उनसे मिलने से रोका जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :Skill Summit 2018 VIDEO : खेलगांव में नौकरी की ‘दौड़’, वेतन सुनकर बोला युवक : अचार बेचकर इससे ज्यादा कमा लेंगे

इस पर जज ने कहा कि आगंतुकों को लालू प्रसाद से मिलने के लिए जेल के नियमों का पालन करनाही होगा. जज ने कहा, ‘इसलिए मैंने आपके लिए खुली जेल की सिफारिश की थी.’ लालू ने इस पर तुरंत जवाब दिया, ‘अगर कार्यकर्ताओं को खुली जेल में रोका जायेगा, तो वहां नरसंहार हो सकता है. झारखंड के सभी 20 हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात होना पड़ेगा.’ इस पर सिंह ने कहा कि आप चिंता न करें ऐसा कुछ नहीं होगा.

लालू यहीं नहीं रुके. उन्होंने जज से गुजारिश की कि दुमका कोषागार से निकासी के मामले में उन्हें जल्द से जल्द सजा सुनायी जाये. साथ ही कहा कि इस मामले में उन्हें ढाई साल की सजा मिले. इस पर जज ने सख्त तेवर अपना लिये और कहा,‘आप इस तरह न बोलें. इस तरह की बातें यहां नहीं होनी चाहिए.’

इसे भी पढ़ें :Jharkhand : रघुवर दास सरकार का अनूठा कीर्तिमान, लिम्का बुक में दर्ज होगा Skill Summit 2018

ज्ञात हो कि सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह ने लालू को फर्जी बिल के आधार पर देवघर कोषागार से 89.27 लाख रुपये की निकासी से जुड़े चारा घोटाला केस में 6 जनवरी को साढ़े तीन साल की सजा सुनायी थी. लालू पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel