20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरखों की समाधि पर भावों की श्रद्धांजलि

रांची : चार मौजा के दस टोला के सरना धर्मावलंबियों ने वर्द्धमान कंपाउंड (करमटोली) स्थित सरना-मसना स्थल में हड़गड़ी पूजा की़ अपने मृत पुरखों, परिजनों के समाधि स्थल पर तेल, टीका, सिंदूर, डिंबू, तपावन के साथ फूल अर्पित किया व उनके नाम पर झंडा लगा कर उन्हें याद किया़ इससे पूर्व नगड़ा टोली, वर्द्धमान कंपाउंड, […]

रांची : चार मौजा के दस टोला के सरना धर्मावलंबियों ने वर्द्धमान कंपाउंड (करमटोली) स्थित सरना-मसना स्थल में हड़गड़ी पूजा की़ अपने मृत पुरखों, परिजनों के समाधि स्थल पर तेल, टीका, सिंदूर, डिंबू, तपावन के साथ फूल अर्पित किया व उनके नाम पर झंडा लगा कर उन्हें याद किया़
इससे पूर्व नगड़ा टोली, वर्द्धमान कंपाउंड, करमटोली, लोअर करमटोली, खिजुरिया टोली, लापुर, टोंका टोली, सरई टांड़ व अन्य गांव के सरना धर्मावलंबी ढोल नगाड़े, शहनाई, मांदर व झंडों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए़ जगलाल पाहन, चंदन पाहन, सुकरा पाहन, कार्तिक मुंडा पाहन, कोटवार माइकल मुंडा व बंठा लोहरा की अगुवाई में सरना व लोहरा मसना स्थल में पूजा की गयी़ प्रसाद के रूप में सूड़ी का वितरण किया गया़ झारखंड सरना मसना विकास समिति व आयोजन समिति के नंदा उरांव, बुधराम उरांव व माधो खलखो ने इस पूजा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला़
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोती कच्छप ने कहा कि आदिवासी इस दर्शन से अपने मृत पुरखों और परिजनों से जुड़े रहते हैं. निरंजना हेरेंज टोप्पो ने कहा कि पवित्र सरना मसना स्थल हम सबका स्थायी निवास है़ आदिवासी समाज की पूजा, रीति-रिवाज, संस्कृति दूसरों से भिन्न हैं. चंदन पाहन ने कहा कि हमें अपनी परंपराओं को जिंदा रखने की जरूरत है़ यह अपने पुरखा-पूर्वजों, सगे-संबंधियों को भक्तिभाव से याद करना है़
यह एक त्योहार की तरह है, जिसे उमंग व उत्साह से मिलजुल कर मनाना है़ कार्यक्रम को मुन्ना टोप्पो, पंचम मुंडा, पारस लकड़ा, अभय भुटकुंवर, जयंत टोप्पो, प्रदीप मुंडा, प्रकाश टोप्पो, बसंत कच्छप, राजेश लकड़ा, सोनू टोप्पो ने भी संबोधित किया़ मौके पर सोनी लकड़ा, गीता लकड़ा, अनिल लकड़ा, मनन लोहरा, अनीता लकड़ा, शशि प्रधान, अजय उरांव, विनोद कच्छप, प्रवीण टोप्पो, सुबोध टोप्पो, संजय लकड़ा, आनंद केरकेट्टा, जीतू लोहरा, चंदन लोहरा, आनंद बारला, बिरंग तिर्की, सीमा लकड़ा, अंजना गाड़ी, राजू महली, मणि कच्छप सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel