Advertisement
खरमास के बाद जनता के बीच जायेंगे लालू को यातना देने की जानकारी देंगे
जेल गेट पर पहुंचे राजद नेता-कार्यकर्ता, विधायक भोला यादव ने कहा रांची : चारा घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद को लेकर शुक्रवार को फैसला सुनाया जाना था़ लालू को जेल ले जाने के पहले बिहार के कई पूर्व मंत्री, विधायक व कार्यकर्ता जेल गेट पहुंचे थे़ लालू […]
जेल गेट पर पहुंचे राजद नेता-कार्यकर्ता, विधायक भोला यादव ने कहा
रांची : चारा घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद को लेकर शुक्रवार को फैसला सुनाया जाना था़ लालू को जेल ले जाने के पहले बिहार के कई पूर्व मंत्री, विधायक व कार्यकर्ता जेल गेट पहुंचे थे़ लालू के लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर रहे भोला यादव ने राजद नेताओं को पटना में शनिवार को पहले से निर्धारित बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया़
पत्रकारों से विधायक भोला यादव ने कहा कि बैठक में जो निर्णय होगा, वह तो सर्वमान्य है ही, लेकिन खरमास बाद राजद के बड़े नेता जनता के बीच जायेंगे और भाजपा सरकार द्वारा लालू को यातना दिये जाने की बात बतायेंगे़ यह 2019 के चुनाव के पहले का एक्सरसाइज भी होगा़ शुक्रवार को पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत, औरंगाबाद के डॉ संजय यादव, शंकर यादव, शशिभूषण शर्मा, अनिल कुमार आजाद सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे़
लालू ने सजा के पूर्व भगवान शंकर की पूजा की
लालू प्रसाद सुबह करीब 6:30-7:00 बजे जगे़ थोड़ी देर बाहर टहलने के बाद पुन: सेल में आये और चाय की चुस्की के साथ अखबार पढ़ा़ जेल सूत्राें के अनुसार दिन के दस बजे गरम पानी से स्नान किया़ उसके बाद जेल में पीपल पेड़ के नीचे स्थापित भगवान शंकर की मूर्ति व शिवलिंग की पूजा की़
उसके बाद नाश्ता किया़ उन्हें पता था कि द्वितीय पाली में फैसला सुनाया जाना है, इसलिए नाश्ते के बाद थोड़ा आराम किया़ हालांकि डेढ़ बजे तक जेल प्रशासन को भी यह जानकारी नहीं थी कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लालू की पेशी होगी़ दो बजे के करीब जेल प्रशासन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जानकारी हुई़ बाद में जेल में बने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में लालू प्रसाद, आरके राणा व जगदीश प्रसाद को ले जाया गया और सुनवाई शुरू हुई़
चारा घोटाले में लालू को फंसाया गया है: रघुवंश
रांची : राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद को फंसाया गया है. उन्होंने सीबीआई के पूर्व निदेशक बीआर लाल द्वारा लिखी पुस्तक ‘हू ओन्स सीबीआई’ का जिक्र करते हुए कि श्री लाल ने अपनी किताब में उल्लेख किया है कि राजनीतिक आकाओं के इशारे में सीबीआई किसी को फंसाती है या छोड़ती है. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने भी कहा था कि चारा घोटाले में मुझे और लालू प्रसाद को फंसाया गया है. एक लाख 76 हजार करोड़ का टू-जी घोटाले में सीबीआई की करतूत का भंडाफोड़ हुआ है.
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कोर्ट अगर तीन साल की सजा सुनाती है, तो सिविल कोर्ट से ही उन्हें बेल मिल जायेगा. अगर तीन साल से अधिक की सजा होती है, तो ऊंची अदालत से जमानत लेना पड़ेगा. नोटिस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट का नोटिस मिल गया है. 23 जनवरी को हाजिर होना है. उन्होंने कहा कि कोर्ट जब हमें बुलायेगा, हम उत्साहपूर्वक आयेंगे.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
जेल गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे़ दोपहर एक बजे के बाद जेल गेट के बाहर सुरक्षाकर्मियों को लालू के निकलने की जानकारी मिली़ उसके बाद सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गये और बाहर एक लाइन से खड़े होकर रास्ता क्लियर कर दिया़ फिर सूचना मिली कि लालू की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी, तो सुरक्षाकर्मी आराम की मुद्रा में आ गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement