Advertisement
शिव शर्मा सहित तीन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए छह डीएसपी की टीम बनी
शाहबाज उर्फ बाबू हत्याकांड में गिरफ्तार इमरान को जेल रांची़ डोरंडा पुलिस ने हाथीखाना निवासी शाहबाज उर्फ बाबू हत्याकांड में गिरफ्तार मणिटोला निवासी इमरान अंसारी उर्फ भोलू को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की. डोरंडा पुलिस के अनुसार भोलू ने बताया कि […]
शाहबाज उर्फ बाबू हत्याकांड में गिरफ्तार इमरान को जेल
रांची़ डोरंडा पुलिस ने हाथीखाना निवासी शाहबाज उर्फ बाबू हत्याकांड में गिरफ्तार मणिटोला निवासी इमरान अंसारी उर्फ भोलू को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की. डोरंडा पुलिस के अनुसार भोलू ने बताया कि डोरंडा में राजू गद्दी हत्याकांड में वह अमजद गद्दी को सजा दिलवाना चाहता था.
इस केस में शाहबाज एक अहम गवाह था. उसने अमजद गद्दी के खिलाफ गवाही देने के लिए शहबाज को बोला था. लेकिन उसने गवाही देने से इनकार कर दिया. तब उसने उसकी हत्या कर दी.
इसके अलावा शाहबाज हथियार बनाने का भी काम करता था. वह पूर्व में हथियार भी सप्लाई कर चुका है. हथियार सप्लाई के रुपये बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद था. उल्लेखनीय है कि डोरंडा के अरविंदो नगर स्थित आश्रम के पास अपराधियों ने 21 दिसंबर 2016 को शाहबाज को गोली मार दी थी. वह चाउमीन बेचने का काम करता था.
वह अपने दोस्तों के साथ नेपाल हाउस के पास आग ताप रहा था. तभी उसे किसी का फोन आया और वह पैदल ही अरविंदो आश्रम की ओर चला गया. उसके जाने के बाद भोलू उसकी तलाश में आया था. घटना के बाद पुलिस ने भोलू की संलिप्तता पर जांच शुरू की थी. उसकी तलाश में छापेमारी भी शुरू की थी. लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था. इसी बीच डोरंडा पुलिस को भोलू के इलाके में होने की सूचना मिली और पुलिस ने बुधवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement