Advertisement
सूकर पालन योजना के बारे में कृषकों को मिली जानकारी
रांची : रामकृष्ण मिशन के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को तीन दिनों का सूकर पालन योजना पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह कार्यक्रम समेकित जनजातीय विकास अभिकरण व कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया. उदघाटन अभिकरण के निदेशक डॉ एके पांडेय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद व दिव्यायन कृषिविज्ञान […]
रांची : रामकृष्ण मिशन के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को तीन दिनों का सूकर पालन योजना पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. यह कार्यक्रम समेकित जनजातीय विकास अभिकरण व कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया.
उदघाटन अभिकरण के निदेशक डॉ एके पांडेय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद व दिव्यायन कृषिविज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर कृषकों को सूकर पालन योजना के बारे में जानकारी दी गयी. यह योजना अनगड़ा प्रखंड की टाटी पंचायत के पांच गांवों में 45 परिवारों के बीच चलायी जा रही है. पहले चरण में लाभुकों को वैज्ञानिक विधि से सूकर पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद दो मादा-नर सूकर वितरण किया जायेगा. यह योजना दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ भरत महतो के निर्देशन में चलायी जा रही है. स्वामी भवेशानंद ने कहा कि सूकर पालन आधारित समेकित कृषि के द्वारा किसानों काे आमदनी होगी. उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement