Advertisement
“4.67 लाख निकासी मामले की जांच करने रातू पहुंची चास पुलिस
रांची. बोकारो के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी चितरंजन सिंह के एटीएम कार्ड से 4.67 लाख की निकासी के मामले में चास पुलिस रविवार को रातू पहुंची़ पुलिस कांठीटांड़ निवासी उत्तम कुमार के घर पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने फोन पर उत्तम से बात की. उसने बताया […]
रांची. बोकारो के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी चितरंजन सिंह के एटीएम कार्ड से 4.67 लाख की निकासी के मामले में चास पुलिस रविवार को रातू पहुंची़ पुलिस कांठीटांड़ निवासी उत्तम कुमार के घर पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने फोन पर उत्तम से बात की. उसने बताया कि उसकी पत्नी के अकाउंट में कोई पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं.
उत्तम कुमार पुलिसकर्मी है और रिम्स में तैनात है़ ज्ञात हो कि 21 दिसंबर काे चितरंजन सिंह का पुत्र अमन कुमार सिंह एटीएम से रुपये निकालने गया था, लेकिन रुपये नहीं निकलने पर बगल में खड़े एक व्यक्ति ने उसका कार्ड लेकर पैसा निकालने लगा. फिर भी रुपये नहीं निकले. उसके बाद उसने कार्ड बदल कर अपना कार्ड अमन को लौटा दिया और उसका कार्ड रख लिया. अमन कार्ड लेकर घर चला गया.
24 दिसंबर को बैंक में पासबुक अपडेट कराने के दौरान पता चला कि 21 से 24 दिसंबर के बीच कुल 4़ 67 लाख रुपये निकाले व ट्रांसफर किये गये हैं. रुपये अनिमा देवी (पति उत्तम कुमार) के खाता में ट्रांसफर हुए है़ं इस संबंध में चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें एटीएम कार्ड बदलने का आरोप है. पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि रुपये कांठीटांड़ निवासी उत्तम कुमार की पत्नी अनिमा देवी के पासबुक में ट्रांसफर हुए है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement