18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 दिनों में 6.5 करोड़ के सामान की हुई बिक्री

रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस मेला को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. अभी मेला के समापन में एक सप्ताह बचा है. 10 दिनों में ही मेला में लगभग 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री हो गयी है. वहीं, अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने मेला का भ्रमण कर लिया […]

रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस मेला को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. अभी मेला के समापन में एक सप्ताह बचा है. 10 दिनों में ही मेला में लगभग 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री हो गयी है. वहीं, अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने मेला का भ्रमण कर लिया है. बढ़ती भीड़ से आयोजक भी काफी उत्साहित हैं.
रविवार होने के कारण मेला में जम कर भीड़ उमड़ी. दोपहर 12 बजे से ही मेला में लोगों की भीड़ दिखने लगी थी. यह नजारा रात तक दिखा. लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीदारी की. कई लोग परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे थे. बीच-बीच में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा उठाते रहे.
रोस्टेड अलसी 300 रुपये प्रति किलो : मेला में रोस्टेड अलसी 300 रुपये प्रति किलो है. मध्य प्रदेश से आये सागर ने कहा कि इससे कई बीमारियों में लाभ मिलता है. इसके अलावा नमकीन, अदरख, अजवायन आदि के सामान भी उपलब्ध हैं.
600 रुपये में खादी के तीन शर्ट : मेले में 500 रुपये में तीन हाफ खादी शर्ट मिल रहे हैं. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं 600 रुपये में तीन फूट शर्ट मिल रहे हैं. प्लाइबोर्ड पर बनाये गये कार्टून व भगवान के फोटो को बच्चों के साथ बड़े काफी पसंद कर रहे हैं. ग्वालियर से आये रामचरण कुशवाहा ने कहा कि इसकी कीमत 50 रुपये से 200 रुपये है. इसकी खासियत यह है कि इसका रंग काफी टिकाऊ है. गंदा होने पर इसे सर्फ या साबुन से धो सकते हैं.
बच्चों ने काटा केक : शाम चार बजे चेशायर होम के दिव्यांग बच्चों ने नये साल की पूर्व संध्या पर मेला परिसर में केक काटा और बैलून भी उड़ाया. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि मेला में अब तक लगभग 6.5 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है. सात जनवरी को मेला के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. कार्यक्रम शाम चार बजे है.
चिकित्सा शिविर में 107 लोगों का मुफ्त इलाज
राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला मोरहाबादी में रविवार को स्वयंसेवी संस्था आस्था जीवन व छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन मेयर आशा लकड़ा ने किया. शिविर में फिजिसियन डॉ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन कुमार सिन्हा ने मरीजों का इलाज किया. दोनों चिकित्सकों ने 107 रोगियों का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel