Advertisement
प्रियंका को मिसेज रांची का खिताब
एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017 में डांस-मस्ती की रही धूम रांची : एक्वा वर्ल्ड की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017’ में क्रिसमस के दिन भारी भीड़ उमड़ी. लोगों का स्वागत करने के लिए एक्वा वर्ल्ड परिसर में सांता क्लॉज घूम रहे थे. सोमवार को भी लोगों ने देर रात […]
एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017 में डांस-मस्ती की रही धूम
रांची : एक्वा वर्ल्ड की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘एमिटी न्यू ईयर कार्निवल 2017’ में क्रिसमस के दिन भारी भीड़ उमड़ी. लोगों का स्वागत करने के लिए एक्वा वर्ल्ड परिसर में सांता क्लॉज घूम रहे थे. सोमवार को भी लोगों ने देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया.
कार्निवल में विवाहित महिलाओं का मिसेज रांची कंपीटीशन मुख्य आकर्षण रहा. इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में महिलाओं को कैटवॉक करना था और दूसरे राउंड में निर्णायक मंडली द्वारा सवाल-जवाब के जरिये प्रतिभागियों के व्यक्तित्व को परखना था. इस कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में रांची वीमेंस कॉलेज की फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष रत्ना सिंह, पूनम आनंद व जयंत मौजूद थे. मिसेज रांची का खिताब प्रियंका ने जीता. इसके अलावा शाम में बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ जम कर डांस किया. सभी विजेताओं को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement