Advertisement
झारखंड : बारात घर में घुसते ही दहेज के लिए किया जाने लगा प्रताड़ित
रांची : चुटिया के कृष्णापुरी निवासी अनिल कुमार की पुत्री एकता भारती को शादी के पहले दिन से ही 70 हजार रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. एकता कुमारी का ससुराल सुखदेवनगर थाना के किशोरगंज, शिव शक्तिनगर में है़ प्रताड़ना से तंग आकर एकता कुमारी ने सुखदेवनगर थाना में 25 दिसंबर 2017 को […]
रांची : चुटिया के कृष्णापुरी निवासी अनिल कुमार की पुत्री एकता भारती को शादी के पहले दिन से ही 70 हजार रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. एकता कुमारी का ससुराल सुखदेवनगर थाना के किशोरगंज, शिव शक्तिनगर में है़
प्रताड़ना से तंग आकर एकता कुमारी ने सुखदेवनगर थाना में 25 दिसंबर 2017 को शिकायत दर्ज करायी है. इसमें ससुर ऋषिदेव यादव, सास जलेश्वरी देवी, ननद कमला देवी, मालती देवी, प्रीति देवी, खुशबू कुमारी, जेठ महेश कुमार यादव को आरोपी बनाया गया है़
एकता भारती का कहना है कि मेरी शादी 24 अप्रैल 2017 को उमेश कुमार यादव से हुई थी़ मेरे पिता अनिल कुमार ने दहेज में साढ़े दस लाख रुपये, गहने व टीवी, जरूरत के अन्य सामान दिये थे. 70,000 रुपये बकाया था. उस राशि के लिए ससुर ऋषिदेव यादव व सास जेलश्वरी देवी ने बारात घर में घुसते ही कहा कि पहले रुपये लाओ, उसके बाद घर में बारात घुसने दिया जायेगा.
26 अप्रैल 2017 को एकता के पिता, दादाजी व भाई 70 हजार रुपये और बाकी अन्य सामान लेकर आये, तो घर में घुसने दिया गया. 27 अप्रैल से एकता के साथ मारपीट, गाली-गलौज किया जाने लगा. एकता भारती का कहना है कि उसकी तीन ननद की शादी हो गयी है.
इसमें ननद कमला देवी हर सप्ताह मेरे ससुराल आकर मुझसे मारपीट करती है़ मेरी सास, ननद कमला देवी व खुशबू मेरे शरीर पर गर्म पानी फेंकते है़ं वह हमेशा कहती है कि हमें हर महीना दहेज चाहिए़ हमलोग जब कहेंगे, तब ही तुम्हें पति के साथ रहने दिया जायेगा़ मेरे पति हजारीबाग में ट्रांसपोर्टर है़ं
जबरन लिखाया सुसाइड नोट : 13 नवंबर 2017 को ससुर, सास, ननद कमला देवी, पति उमेश कुमार यादव, जेठ महेश कुमार ने मुझसे जबरन सुसाइड नोट लिखवाया. इसमें लिखा गया कि मैं मरना चाहती हूं. इसके बाद मुझे मारा-पीटा गया. जब मैं बेहोश हो गयी, तो मुझे फांसी के फंदे पर लटकाने की कोशिश की गयी. पड़ोसियाें ने मेरे मायकेवालों को इस बात की जानकारी दी़ मायके वाले मेरे घर आये और मुझे रिम्स में भरती कराया़
मेरे गर्दन, हाथ और शरीर के कई हिस्से में कई जगह चोट है़ 15 नवंबर को मेरे ससुराल वालों ने मुझे रिम्स से जबरन डिस्चार्ज कर मेरे मायके पहुंचा दिये़ मुझे और मेरे पिताजी को धमकी दी गयी कि यदि केस किया, तो तुम्हें हमेशा के लिए छोड़ देंगे़
मेरे जेठ महेश यादव हमेशा मुझ पर बुरी नजर रखते है़ं अपने पिता अनिल कुमार व सामाजिक रीति-रिवाज के कारण मैं ससुरालवालों से समझौता करके चल रही थी़ लेकिन अब मेरी जान को खतरा है़ ससुर ऋषि देव यादव, पति उमेश यादव, जेठ महेश यादव तथा उमेश का भांजा अंकित यादव का कहना है कि झारखंड, बिहार व यूपी की पुलिस मेरी मुट्ठी में है़
हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता़ एकता भारती ने कहा कि मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं और शादी के बाद आठ महीने से ससुरालवालों का प्रताड़ना सह रही हू़ं उसने शिकायत दर्ज कर पुलिस से आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement