ePaper

दामोदर को नागरिक प्रदूषण से मुक्त कराना है : सरयू राय

18 Dec, 2017 8:22 am
विज्ञापन
दामोदर को नागरिक प्रदूषण से मुक्त कराना है : सरयू राय

रांची : पर्यावरणविद, दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष एवं मंत्री सरयू राय ने कहा है कि दामोदर को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्ति मिली है, लेकिन इसे नागरिक प्रदूषण से मुक्त कराना है. इस संबंध में नगर विकास विभाग से बात हुई है. उन्होंने कहा कि अगले साल 24 मई से 29 मई के बीच महान […]

विज्ञापन
रांची : पर्यावरणविद, दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष एवं मंत्री सरयू राय ने कहा है कि दामोदर को औद्योगिक प्रदूषण से मुक्ति मिली है, लेकिन इसे नागरिक प्रदूषण से मुक्त कराना है. इस संबंध में नगर विकास विभाग से बात हुई है. उन्होंने कहा कि अगले साल 24 मई से 29 मई के बीच महान कोशिका वैज्ञानिक स्व लालजी सिंह की स्मृति में स्मारिका प्रकाशित की जायेगी. दामोदर के प्रदूषण की स्थिति की थर्ड पार्टी द्वारा आकलन कराया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. अभी यह प्रस्ताव गंगा मिशन के पास है. मंत्री रविवार को नामकुम के सिदरौल में युगांतर भारती की वार्षिक आमसभा को संबोधित कर रहे थे.
पर्यावरण की सुरक्षा हर व्यक्ति का दायित्व : पद्मश्री से सम्मानित व नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आरके सिन्हा ने कहा कि कोई भी संस्था या सरकार पर्यावरण को ठीक नहीं कर सकती. यह हर व्यक्ति का दायित्व है. उन्होंने कहा कि वह महान कोशिका वैज्ञानिक और भारत में डीएनए फिंगर प्रिंटिंग के जनक स्व लालजी सिंह के साथ 30 वर्ष से जुड़े थे. उन्हें नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी बुलाया था. वे भारत में जीनोम सेंटर बनाना चाहते थे, ताकि बच्चे के जन्म के समय ही भविष्य में उसमें होनेवाली अनुवांशिक बीमारियों का पता लगाया जा सके और उसका इलाज ढूंढा जा सके.
आमसभा को प्रोग्रेसिव आर्ट गैलरी, नयी दिल्ली के निदेशक आरएन सिंह, बीएयू के वीसी डॉ परमिंदर कौशल, झारखंड रक्षा शक्ति विवि के रजिस्ट्रार डॉ एमके जमुआर ने भी विचार रखे. युगांतर भारती के सचिव आशीष शीतल ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
कलाकार हुए सम्मानित
पेंटिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए रामानुज शेखर, दीपांकर कर्मकार, हिमाद्री रमानी, शशि शेखर, साजिद मिंज, राजीव पाठक, विवेक दास, विनोद रंजन, अरविंद पांडेय, विश्वनाथ चक्रवर्ती, अर्पिता बख्शी, सनातन मंडल, जयदीप चटर्जी, शिल्पी रमानी, शिवेंदु विश्वास व दयाल साव को शॉल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
अंशुल शरण को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया
युगांतर भारती की वार्षिक आमसभा में अंशुल शरण को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. अंशुल की पढ़ाई अमेरिका के यूनिवर्सिटी अॉफ मेरीलैंड में हुई है. पढ़ाई के करीब दो वर्षों तक वह वाशिंगटन के सेवा इंटरनेशनल नाम की गैर सरकारी संस्थान में प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. जनवरी 2017 से वह रांची में रह कर युगांतर भारती व नेचर फाउंडेशन का काम देख रहे हैं. मौके पर युगांतर आर्ट एंड क्राफ्ट फाउंडेशन द्वारा पेंटिंग वर्कशॉप
प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसमें नामी- गिरामी कलाकारों ने हिस्सा लिया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar