22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार काउंसिल का चुनाव 14 फरवरी को

रांची : झारखंड राज्य बार कौंसिल चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. एक जनवरी से नामांकन किये जायेंगे और 14 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 19 फरवरी से होगी. चुनाव पदाधिकारी कुमार गणेश दत्त ने 17 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की. कौंसिल की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 22 दिसंबर को समाप्त हो […]

रांची : झारखंड राज्य बार कौंसिल चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. एक जनवरी से नामांकन किये जायेंगे और 14 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 19 फरवरी से होगी. चुनाव पदाधिकारी कुमार गणेश दत्त ने 17 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की. कौंसिल की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 22 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
चुनाव पदाधिकारी ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि एक जनवरी से 16 जनवरी तक नामांकन किये जायेंगे.नामांकन पत्रों की जांच 17 और 18 जनवरी को की जायेगी. 26 से 31 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 14 फरवरी को मतदान होगा. राज्य के विभिन्न जिला बार संघों कार्यालय में मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. 69 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. कौंसिल चुनाव में 25 सदस्यों का चुनाव होगा. इसमें 13 वैसे सदस्यों का चुना जायेगा, जिनकी प्रैक्टिस दस साल से अधिक की हो. 19 फरवरी से मतगणना शुरू होगी. मतगणना बार कौंसिल कार्यालय में होगी.
ठंड में ठिठुर रहे रिम्स के मरीज
राजधानी में रविवार को ठंड अपने तेवर में दिखा. शाम ढलते ही ठंड और बढ़ गयी. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भर्ती उन मरीजों को सबसे ज्यादा हुई, जिनका इलाज कॉरिडोर और फर्श पर चल रहा है. मरीज और उनके परिजन पतले कंबल और शॉल की मदद से खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ठंडी हवाएं उनकी परेशानी और बढ़ा रही थीं. गौरतलब है कि रिम्स के इनडोर में हर वक्त करीब 1300 मरीज भर्ती रहते हैं. इनमें से 150 मरीज फर्श पर रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें