अनगड़ा.
सीएचसी अनगड़ा में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम ने संयुक्त रूप से किया. मेला में विभिन्न प्रकार के 28 स्टॉल लगाये गये. चिकित्सकों ने 1092 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी. स्वास्थ्य मेला में 70 महिलाओं का बंध्याकरण, 182 गर्भवतियों व 38 बच्चों में कुपोषण की जांच की गयी. 74 आभा कार्ड व 45 आयुष्मान कार्ड बनाया गया. मेला में नशामुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक पेश कर युवाओं को नशा से दूर रहने की सलाह दी गयी. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अनुराधा मुंडा, विधायक प्रतिनिधि श्रवण मुंडा, नीलकंठ चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, एसीएमओ डॉ अमरेंद्र प्रसाद, डीपीसी प्रीति चौधरी, एमओ डॉ शशि प्रभा, बीपीएम वैशाली कृष्णा, डॉ विनोद दास, डॉ सालेन मिंज, डॉ प्रभा एक्का, डॉ धीरज कुमार, डॉ अंजलि, डॉ अर्चना, डॉ आशा एक्का, डॉ रश्मि डॉ संतोष, उज्ज्वल तिग्गा, अजय काशी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

