ePaper

रांची : चौराहों पर वाहन रुकी, तो ट्रैफिक कर्मी होंगे बर्खास्त : सीएम

24 Nov, 2017 7:38 am
विज्ञापन
रांची : चौराहों पर वाहन रुकी, तो ट्रैफिक कर्मी होंगे बर्खास्त : सीएम

रांची की ट्रैफिक स्मूथ करने को लेकर सीएम की पहल, दिया निर्देश रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजधानी के सभी चौक-चौराहों को खाली रखा जाये. यहां न तो कोई […]

विज्ञापन
रांची की ट्रैफिक स्मूथ करने को लेकर सीएम की पहल, दिया निर्देश
रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजधानी के सभी चौक-चौराहों को खाली रखा जाये. यहां न तो कोई ठेले-खोमचे लगाये और न ही कोई वाहन रुके.
किशोरी सिंह यादव चौक, कांटाटोली चौक, लालपुर चौक समेत शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अॉटो आदि रुकने पर वहां तैनात ट्रैफिक कर्मी दोषी होंगे. दुकानों के बाहर एक भी सामान नहीं रखा होना चाहिए. एेसे दुकानदारों को पहले चेतावनी दी जाये, नहीं मानने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.
उन्होंने कहा : जिस क्षेत्र में दुकानों के सामान सड़क पर रखे पाये गये और जहां-तहां वाहन, अॉटो, ई-रिक्शा खड़े मिले, तो वहां के पुलिस इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिस को बर्खास्त किया जाये. जो अच्छा काम करे, उसे पुरस्कृत किया जाये. अधिकारियों को निर्देश दिया कि अॉटो व ई-रिक्शा चालकों को बुला कर समझायें. इसके बाद भी वे जहां-तहां रोकते हैं, तो वाहन सीज कर लें.
जो भी योजना बनायें,कड़ाई से लागू करायें : बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा : ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए प्लानिंग करके काम करने की जरूरत है. जो भी योजना बनायें, उसे कड़ाई से लागू भी करायें. जनभागीदारी अधिक से अधिक करायें, तभी हम शहर को गंदगी मुक्त और जाम मुक्त बना पायेंगे. अधिकारियों से कहा कि दुकानदारों, अॉटो व ई-रिक्शा चालकों के साथ अलग-अलग बैठक करें. सभी को समझायें की यह अपना शहर है, इसे स्वच्छ और जाम मुक्त बनाने में उनकी अहम भूमिका है.
हाइवे पर हेड लाइट जला कर चलने का निर्देश : बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पहनने को कड़ाई से लागू करवायें. रिंग रोड व हाइवे पर भी बिना हेलमेट का कोई भी चालक दोपहिया वाहन नहीं चलाये. रिंग रोड व हाइवे पर दिन में भी लोग वाहनों की हेड लाइट जला कर चलें. सीट बेल्ट भी जरूरी करें. इससे दुर्घटनाओं में मानव जीवन को बचाया जा सकेगा. पुलिसकर्मियों के लिए नियम और कड़ाई से लागू हो. यदि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट वाहन चलाते या कानून तोड़ते पकड़े गये, तो फाइन के साथ उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये. पकड़े जाने पर जो बड़े लोगों को धौंस दिखाये, उसका वाहन नंबर, नाम और मोबाइल नंबर नोट करें. घर पर सीधे चालान भेजें.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अॉटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) सिस्टम लगायें. इससे कानून तोड़नेवाले का वाहन नंबर आसानी से पकड़ा जा सकेगा
मोरहाबादी, कचहरी रोड आदि जगहों से सब्जी बाजार को सड़क से हटा कर दूसरे स्थान पर लगवायें
रांची रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए डोरंडा की तरफ से एक सड़क स्टेशन तक जोड़ें. इससे उस क्षेत्र के लोगों को घूम कर स्टेशन नहीं आना पड़ेगा और मुख्य सड़क पर दबाव भी कम होगा
एक सप्ताह में अॉटो व ई-रिक्शा पड़ाव के लिए प्लानिंग तैयार करें
दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने को कड़ाई से लागू करायें
सफाई के लिए भी दुकानदारों, ठेले-खोमचेवालों को जागरूक करें. दुकानदारों को डस्टबीन लगाने और कूड़ा-कचरा उसी में डालने की हिदायत दें. निश्चित स्थान पर ही कचरा डालने का निर्देश दें. नहीं मानें, तो सभी पर कानूनी कार्रवाई करें
बैठक में थे
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar