लेकिन वाहन चोरी की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण हो सके, इसी उद्देश्य के साथ एसएसपी ने डाटा तैयार किया है. फोटो के साथ नाम और पता उपलब्ध कराने के पीछे भी यही उद्देश्य है कि सभी थानेदार दूसरे थाना क्षेत्र में रहने वाले चोरों के बारे में भी जान सकें और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रख सकें. मालूम हो कि 21 अक्तूबर को मासिक बैठक के दौरान एसएसपी ने बाइक चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए अलग से सेल बनाने का निर्णय लिया था. एसएसपी की मानें तो वाहन चोरी करने वाला कौन अपराधी जेल में है. जो जमानत पर बाहर है, वह क्या कर रहा है. इसके अलावा वाहन चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
Advertisement
बाइक चोरी की घटना पर रोक लगाने की तैयारी, पुलिस ने 97 अपराधियों का प्रोफाइल तैयार किया
रांची: राजधानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने 97 अपराधियों का नाम,फोटो और पता सहित डाटा तैयार किया है. तैयार डाटा में अधिकांश लोग वाहन चोरी के पेशे से जुड़े हैं. एसएसपी ने सभी अपराधियों का फोटो और पता सभी थानेदार, डीएसपी […]
रांची: राजधानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने 97 अपराधियों का नाम,फोटो और पता सहित डाटा तैयार किया है. तैयार डाटा में अधिकांश लोग वाहन चोरी के पेशे से जुड़े हैं. एसएसपी ने सभी अपराधियों का फोटो और पता सभी थानेदार, डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया है.
अलग से सेल बनाने का निर्णय लिया था: उल्लेखनीय है कि जनवरी 2015 से लेकर जून के बीच 624 वाहनों की चोरी हुई थी. वाहन चोरी का औसत प्रति माह 104 रहा था. वहीं दूसरी ओर से वर्ष 2017 में जनवरी से लेकर जून के बीच 641 वाहनों की चोरी हो चुकी है. इस वर्ष वाहन चोरी का प्रति माह औसत 107 रहा है. हालांकि, हाल के दिनों में वाहन चोरी करने वाले कई गिरोह के लोग पकड़े भी गये हैं. इसके साथ उनकी निशानदेही पर वाहन भी बरामद किये गये हैं.
तैयार सूची में शामिल प्रमुख लोगों के नाम
राज कुमार वर्मा
टुन्नू उर्फ अमित यादव
रंजन शुक्ला
जॉन तिर्की
चंद्रशेखर सिन्हा
मुस्ताक अंसारी
राजेश साव
सचिन उर्फ सोनू
दुर्गेश मिश्रा
संतोष गुप्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement