22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीआइटी के रुदिया गांव ले जाकर नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म

रांची : रांची में बीआइटी ओपी क्षेत्र में रुदिया गांव में जगन्नाथपुर लटमा की रहनेवाले नाबालिग लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी कुलदीप कच्छप और कर्ण मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के बयान पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की […]

रांची : रांची में बीआइटी ओपी क्षेत्र में रुदिया गांव में जगन्नाथपुर लटमा की रहनेवाले नाबालिग लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी कुलदीप कच्छप और कर्ण मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग के बयान पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कर्ण मुंडा संत जेवियर्स कॉलेज में इंटर काॅमर्स व कुलदीप कच्छप इंटर आर्ट्स का छात्र है. कर्ण मुंडा के पिता रुदिया गांव के ग्राम प्रधान हैं. कुलदीप कच्छप बरियातू स्थित नया टोली का निवासी है़
बाइक से गयी थी घूमने : सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पीड़िता कुछ दिन पहले बरियातू स्थित नया टोली में रहती थी. इसी दौरान उसकी कुलदीप से जान पहचान हुई थी. गुरुवार को वह लटमा से बरियातू स्टाफ क्वार्टर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास आयी थी. वहां से कुलदीप के साथ बाइक से घूमने के लिए टैगोर हिल गयी. इसी दौरान कुलदीप ने अपने मित्र कर्ण मुंडा व दो अन्य को बुला लिया.
रांची : नाबालिग से…इसके बाद दो बाइक पर सवार होकर सभी पांच लोग बीआइटी के रुदिया गांव गये. वहां सभी ने पहले हड़िया पीया. इसके बाद शाम होने पर कर्ण और कुलदीप ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के राेने पर कुलदीप ने उसके साथ मारपीट भी की.
इसके बाद उसे बाइक से कोकर चौक पर छोड़ कर भाग गये. पीड़िता ने कोकर चौक पर खड़ी पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी. घटनास्थल बरियातू स्थित नया टोली बताया. इसके बाद पीसीआर पुलिस ने नाबालिग को बरियातू थाने को सौंप दिया. पुलिस को घटना की जानकारी देते समय नाबालिग भी नशे में थी. इसलिए वह घटनास्थल के बारे में सही ढंग से नहीं बता पा रही थी.
छापेमारी कर पुलिस ने रात में दोनों को पकड़ा : सूचना मिलने पर सिटी एसपी ने टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे थे. टीम में बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल व सदर थाना प्रभारी भी शामिल थे.
रात में छापामारी के बाद पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में ले लिया. कुलदीप से पूछताछ के बाद कर्ण व उसके साथ गये अन्य दो नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया. लेकिन घटना में दोनों नाबालिग लड़कों की संलिप्तता नहीं होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया़ नाबालिग की मेडिकल जांच भी करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें