20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : कृषि विभाग, सात माह में 10 फीसदी खर्च

दयनीय स्थिति : राज्य योजना का कुल बजट है 1096 करोड़ रुपये मनोज सिंह रांची : कृषि विभाग में खर्च की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चालू वित्तीय वर्ष के सात माह (अप्रैल से अक्तूबर) गुजर गये हैं और इस अवधि में करीब 10 फीसदी राशि ही विभाग […]

दयनीय स्थिति : राज्य योजना का कुल बजट है 1096 करोड़ रुपये
मनोज सिंह
रांची : कृषि विभाग में खर्च की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चालू वित्तीय वर्ष के सात माह (अप्रैल से अक्तूबर) गुजर गये हैं और इस अवधि में करीब 10 फीसदी राशि ही विभाग खर्च कर पाया है.
जबकि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य योजना का बजट करीब 1096 करोड़ रुपये का है, जिसमें करीब 137 करोड़ ही खर्च हो पाया है. इसी तरह केंद्र प्रायोजित योजनाओं का बजट 216 करोड़ रुपये है, जिसमें कुल 6.50 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाया है.
उद्यान विभाग में एक भी राज्यादेश नहीं : वित्तीय वर्ष का सात माह बीतने के बाद भी उद्यान विभाग का एक भी राज्यादेश नहीं निकल पाया है. इसमें कुछ स्कीम तो मॉनसून में होना था. मॉनसून समाप्त हो जाने के बाद इन स्कीमों का अब कोई फायदा भी नहीं है.
इसी तरह कृषि विभाग और भूमि संरक्षण विभाग की कई योजनाओं का राज्यादेश नहीं निकल पाया है. कुछ राज्यादेश निकाले जाने के बाद संशोधन के लिए गया हुआ है. इस कारण राज्यादेश निकलने के बाद भी इस पर काम नहीं हो पा रहा है.
सैप-डैप के कारण फंसा अारकेवीवाइ : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बीएयू, गव्य व मत्स्य विभाग की स्कीम भी ली जाती है. योजनाओं के अनुमोदन के लिए राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है.
इसमें स्कीमों का अनुमोदन भी हो गया है. लेकिन भारत सरकार ने बिना अद्यतन जिला कृषि योजना (डैप) और राज्य कृषि योजना (सैप) के इस पैसे को खर्च की अनुमति नहीं दी है. अब विभाग से सभी जिलों को सैप अद्यतन कर देने का निर्देश दिया गया है. राज्य स्तर पर सैप को अद्यतन किया जा रहा है. भारत सरकार ने सभी राज्यों को अपना राज्य स्तरीय कृषि प्लान और जिला स्तरीय कृषि प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है.
याेजना अनुसार खर्च की स्थिति (करोड़ रुपये में )
स्कीम बजट खर्च
बीज विनिमय वितरण व बीज उत्पादन 50.00 10.57
कृषि मेला-प्रचार प्रसार 5.00 2.01
निगम को अनुदान 19.00 …
विशेष फसल विकास योजना 22.00 9.39
सिंगल विंडो स्थापना 25.00 1.69
बंजर भूमि में बदलाव 100.00 9.34
डबल क्रॉपिंग राइस फेलो स्कीम 32.00 …
कृषि प्रयोगशाला स्थापना 3.00 …
कृषि हाट निर्माण 24.00 …
इंट्रेस्ट सबवेंशन 40.00 …
कृषि यंत्रीकरण 70.00 …
पंप सेट वितरण योजना 50.00 1.53
सौर ऊर्जा का कृषि में उपयोग 30.00 …
उद्यान विकास की योजना 50.00 …
राज्य बागवानी मिशन गैर कार्यांवित जिला 21.00 2.52
जैविक प्रमाणीकरण योजना 65.00 0.40
जल निधि 100.00 7.87
बंजर भूमि विकास योजना 300.00 12.83
बीएयू को अनुदान 90.00 79.00
केंद्र प्रायोजित योजना
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 96.00 …
राष्ट्रीय बागवानी मिशन 30.00 …
नेशनल मिशन फॉर सस्टनेबल एग्रीकल्चर 8.00 …
परंपरागत कृषि विकास योजना 4.80 …
नेशनल प्रोजेक्ट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ सॉयल हेल्थ 8.48 1.47
नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी 18.00 4.83
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 24.00 0.1
नेशनल मिशन ऑन ऑयल सीड एवं ऑयल पॉम 1.20 0.12
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 24.00 …
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel