24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह 4 स्थापना दिवस समारोह में कोल इंडिया के शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, हर साल हो रही सीसीएल की एक्सिलेंट रेटिंग

रांची : सीसीएल के निदेशक वित्त डीके घोष का कहना है कि कंपनी की पिछले पांच साल से असाधारण एक्सिलेंट रेटिंग हो रही है. पिछले साल पूरे देश में कोयले की मांग काफी कम थी. इसके बावजूद कंपनी ने अच्छा उत्पादन किया. दो फीसदी का विकास दर प्राप्त किया. मांग नहीं होने के कारण कंपनी […]

रांची : सीसीएल के निदेशक वित्त डीके घोष का कहना है कि कंपनी की पिछले पांच साल से असाधारण एक्सिलेंट रेटिंग हो रही है. पिछले साल पूरे देश में कोयले की मांग काफी कम थी. इसके बावजूद कंपनी ने अच्छा उत्पादन किया.

दो फीसदी का विकास दर प्राप्त किया. मांग नहीं होने के कारण कंपनी के पास करीब 17.5 मिलियन टन कोयले का स्टॉक हो गया था. इसको कम करना कंपनी की प्राथमिकता थी. कंपनी के सेल्स विभाग के कर्मियों ने बेहतरीन काम करते हुए स्टॉक करीब छह मिलियन टन कर दिया है. यह करीब एक माह के बराबर का स्टॉक है. श्री घोष बुधवार को सीसीएल के स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कंपनी के विचार मंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व अधिकारियों ने कोल इंडिया के शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
कोल इंडिया में बहुत बदलाव हुआ है
कंपनी के निदेशक तकनीकी सुबीर चंद्रा ने कहा कि 1970 और 2017 के कोल इंडिया में बहुत अंतर है. ऊर्जा के चाहे जितने भी विकल्प आ जायें, कोल इंडिया की महता कभी कम होने वाली नहीं है. यह आने वाले दिनों में और बढ़ेगी. कंपनी को केवल पर्यावरण मामले को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है. कोल इंडिया देश की हर जरूरत को पूरा करने में सक्षम है. कंपनी के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि आने वाले दिनों में कंपनी और अच्छा काम करेगी. कर्मचारियों की मेहनत के कारण कंपनी इस ऊंचाई तक पहुंची है. कार्यक्रम का संचालन एडी बाधवा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें