यहां किसी भी तरह के काम में कोई परेशानी आये, तो राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर बात करें अौर तत्काल इसका निबटारा करें. बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक, राज्य सरकार के वरीय अधिकारी, कोयला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे.
Advertisement
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की रेलवे के कार्यों की समीक्षा, कहा परियोजनाओं को जल्द पूरा करें
रांची : रेलवे की परियोजनाअों को समय से पहले पूरा करें. इसमें कोई विलंब नहीं होना चाहिए. उक्त बातें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि परियोजना को समय से पूरा करने के लिए रात में भी काम करें. सबसे पहले उन्हेांने पूर्व-मध्य […]
रांची : रेलवे की परियोजनाअों को समय से पहले पूरा करें. इसमें कोई विलंब नहीं होना चाहिए. उक्त बातें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि परियोजना को समय से पूरा करने के लिए रात में भी काम करें. सबसे पहले उन्हेांने पूर्व-मध्य रेलवे के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए रेलवे कृत संकल्प है.
डीएमयू कोच आते ही लगाया जायेगा : अग्रवाल
दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि रांची-लोहरदगा लाइन के लिए डीएमयू ट्रेन जल्द आनेवाली है. इसे आने के बाद तत्काल उसकी सेवा ली जायेगी. वे सोमवार को बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस में खान-पान की शिकायतों के निपटारे के लिए रांची में ही आइआरसीटीसी के एरिया ऑफिसर का पद सृजित किया जायेगा. रांची-टोरी लाइन में इलाहाबाद की एजेंसी सेंटर फोर इलेक्ट्रिक द्वारा विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. कहा कि हमलोगों ने रेलमंत्री को ट्रेनों में कोच बदलने के लिए डेमो भी दिखाया है, ताकि कोच मिलने में हमलोगों को प्राथमिकता मिले. जीएम ने जानकारी दी कि बैठक में मुरी में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की सहमति मिल चुकी है और कई नये ट्रेनों के ठहराव व फेरा बढ़ाने की भी बात कही गयी है. रांची स्टेशन को स्तरीय स्टेशन बनाने में कुछ समस्या आ रही थी, इसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा.
सुरक्षा के लिए फंड की कमी नहीं
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में संरक्षा व सुरक्षा के लिए फंड की कोई कमी नहीं है. इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाये. उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक व राज्य सरकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्री गोयल विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये. उन्हें एयरपोर्ट में विदा करने के लिए कई अधिकारी आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement