रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 22 अक्तूबर को होगी. विद्यालय द्वारा परीक्षा को लेकर केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. सभी जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रारंभिक परीक्षा जिला स्तर पर होगी. परीक्षा में राज्य भर के लगभग 1300 विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों को विद्यालय द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजा गया है.
22 अक्तूबर के पूर्व तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर आवेदक परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र पर अपना कोई पहचान पत्र लेकर एक घंटा पूर्व उपस्थित रहेंगे. विद्यालय में कक्षा छह में 100 बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में एक सीट के लिए पांच विद्यार्थियों के चयन करने की तैयारी है. ऐसे में पीटी परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 500 विद्यार्थी का चयन किया जायेगा.
विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना दो पासपाेर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र एवं दो काले बॉल प्वाइंट पेन लेकर आने को कहा गया है. जिन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक अगस्त 2005 से 31 जुलाई 2007 के बीच नहीं है, उन्हें प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया गया है. विद्यार्थी अपना राेल नंबर परीक्षा केंद्र व विद्यालय की वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर भी देख सकते हैं.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है. अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्कूल रांची, एसएस प्लस टू हाइस्कूल खूंटी, एसएस गर्ल्स हाइस्कूल गुमला, एसएस प्लस टू हाइस्कूल सिमडेगा, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा, एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय चाईबासा, राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय साकची, एनआर प्लस टू हाइस्कूल सरायकेला, संत राबर्ट बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद, रामरुद्र प्लस टू हाइस्कूल चास, राजकीयकृत गोविंद हाइस्कूल गढ़वा, राजकीयकृत प्लस टू हाइस्कूल लातेहार, राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मेदिनीनगर, प्लस टू हाइस्कूल गोड्डा, पाकुड़ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़, यमुना दास चौधरी हाइस्कूल साहेबगंज, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका समेत अन्य जिलों के जिला मुख्यालय के विद्यालय में केंद्र बनाया गया है.
कक्षा पांच के स्तर का होगा प्रश्न
प्रवेश परीक्षा में प्रश्न का स्तर कक्षा पांच का होगा. चयनित बच्चों का नामांकन कक्षा छह में होगा. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें गणित, भाषा, मानसिक क्षमता, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान की परीक्षा 25-25 अंकों की होगी. मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें गणित, भाषा, मानसिक क्षमता, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान की परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. प्रारंभिक परीक्षा 22 अक्तूबर को एक पाली में व मुख्य परीक्षा तीन दिसंबर को दो पाली में होगी. प्रारंभिक परीक्षा सभी जिला मुख्यालय व मुख्य परीक्षा सभी प्रमंडल मुख्यालय में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा विषयनिष्ठ होगी.
प्रक्रिया में किया गया बदलाव
शैक्षणिक सत्र 2016-17 से पहले विद्यालय में नामांकन के लिए एक प्रवेश परीक्षा जैक द्वारा ली जाती थी. इसके बाद साक्षात्कार होता था. 2016-17 में नामांकन के लिए परीक्षा विद्यालय समिति द्वारा ली गयी. इसमें एक स्तरीय प्रवेश परीक्षा हुई थी. अब नामांकन के लिए दो चरण में प्रवेश परीक्षा होगी.
नेतरहाट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा दो चरण में होगी. प्रारंभिक परीक्षा 22 अक्तूबर को होगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रवेश पत्र भेज दिया गया है. शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी, जिससे कि पठन-पाठन समय से शुरू हो जाये.
डॉ केके नाग, अध्यक्ष नेतरहाट विद्यालय समिति