रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जहां भी कचरा देखते हैं वह परेशान हो जाते हैं. उनकी नींद हराम हो जाती है. रांची में पीपीपी मोड पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम एक बड़ी कंपनी को दिया गया. लेकिन आज वही कंपनी काम को लटका कर रखी हुई है.
न कंपनी काम कर रही है न ही छोड़ रही है. कंपनी को डिबार कर दिया गया है, अब डिसमिस की ओर सरकार बढ़ रही है. मंत्री सीआइआइ द्वारा होटल बीएनआर में इंफ्रा झारखंड- द पीपीपी मोड पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
पीपीपी मोड पर निवेश की काफी संभावना : मंत्री ने कहा कि पीपीपी मोड ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि काम लेकर न करें. जैसा कि रांची में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर हो रहा है. श्री सिंह ने कहा कि जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं विभाग उन्हें इस स्थिति में ले आये कि देश में वह कहीं भी काम करने के योग्य न रहे. मंत्री ने कहा कि शहरी विकास में पीपीपी मोड पर निवेश की काफी संभावना है.
आज के समय में पीपीपी मोड की जरूरत भी है. प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2.18 लाख को चिन्हित किया गया है. पर वे लोग इसमें नहीं आ सके जिनके पास जमीन है और जमीन पर झोपड़ी भी बनी है. पर सीएनटी और एसपीटी एक्ट में जमीन का मामला उलझा हुआ है. ऐसे लोगों को कैसे इस योजना में लाया जाये इस पर विचार करना होगा.