ePaper

मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में आज से शुरू होगी आर्मी बहाली, 900 पद के लिए 72000 अभ्यर्थी लेंगे भाग

4 Oct, 2017 7:22 am
विज्ञापन
मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में आज से शुरू होगी आर्मी बहाली, 900 पद के लिए 72000 अभ्यर्थी लेंगे भाग

रांची : मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में झारखंड के 22 जिलों के लिए चार से 14 अक्तूबर तक आर्मी बहाली की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. इसमें 900 पदों पर नियुक्ति के लिए 72,000 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे़ चार अक्तूबर की अहले सुबह दौड़ शुरू हो जायेगी. बुधवार को प्रमाण पत्रों की जांच के बाद फिजिकल टेस्ट […]

विज्ञापन
रांची : मोरहाबादी के आर्मी ग्राउंड में झारखंड के 22 जिलों के लिए चार से 14 अक्तूबर तक आर्मी बहाली की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. इसमें 900 पदों पर नियुक्ति के लिए 72,000 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे़ चार अक्तूबर की अहले सुबह दौड़ शुरू हो जायेगी. बुधवार को प्रमाण पत्रों की जांच के बाद फिजिकल टेस्ट व दौड़ के अलावा अन्य जांच की प्रक्रिया होगी.
फिजिकल व मेडिकल में पास होनेवाले युवाओं को रिटेन के लिए एडमिट कार्ड दिया जायेगा़ चार व पांच अक्तूबर को बिहार व झारखंड के हवलदार एजुकेशन पोस्ट के लिए फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू होगी. अार्मी बहाली में पारदर्शिता बरती जाती है़
इसलिए अभ्यर्थी दलालों के चक्कर में कभी न पड़े़ं उक्त जानकारी झारखंड-बिहार की आर्मी बहाली के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल ब्रिगेडियर आर एस आत्रे ने मोरहाबादी स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में दी़ इस दौरान झारखंड आर्मी बहाली के डायरेक्टर कर्नल एसएस परहार भी उपस्थित थे़
विभिन्न जिलों की बहाली नीचे दी गयी तिथि व श्रेणी के अनुसार होगी
तिथि श्रेणी जिला
04 व 05 अक्तूबर हवलदार एजुकेशन बिहार व झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी
06 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन खूंटी,कोडरमा,गिरिडीह और जामताड़ा
07 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन धनबाद व बोकारो
08अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन गढ़वा, लातेहार, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम
09 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन हजारीबाग, लोहरदगा व पूर्वी सिंहभूम
10 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन रांची
11अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन पलामू व देवघर
12 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन चतरा,पाकुड़, सरायकेला,रामगढ़ और गोड्डा
13अक्तूबर सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर झारखंड के सभी 24 जिलों के लिए
14 अक्तूबर सैनिक सामान्य व ट्रेडमैन, नर्सिंग सहायक दुमका,गुमला व नर्सिंग सहायक की बहाली 24 जिलों के लिए
बहाली के लिए महत्वपूर्ण बातें
अभ्यर्थी लेजर प्रिंटर से निकाला हुआ प्रवेश पत्र ही लेकर आयें
सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र बहाली के दौरान लेकर आये़ं अस्थायी बोर्ड सर्टिफिकेट सिर्फ 2017 वर्ष में निर्गत किया गया मान्य होगा
आवासीय व आदिवासी जाति प्रमाण पत्र जिले के उपायुक्त तथा अन्य वर्ग के लिए मुखिया व सरपंच या वार्ड पार्षद द्वारा निर्गत किया गया हो
खेलकूद प्रमाणपत्र पिछले दो साल के अंदर जारी किया गया हो
एनसीसी मूल प्रमाण पत्र ए, बी, सी और गणतंत्र दिवस परेड नयी दिल्ली में भाग लेने का प्रमाण पत्र
कैमरा का हाल में खींचा हुआ 20 रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो. दाढ़ी बढ़ा हुआ या मुंडन वाला फोटो लाने पर पात्रता रद्द की जायेगी
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar