14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज टीवी पर झारखंड की बेटी बनेगी करोड़पति, 9 बजेगा आयेगा शो

रांची : " कौन बनेगा करोड़पति" के इस सीजन की पहली करोड़पति झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अनामिक मजूमदार का शो आज सोनी टीवी पर आयेगा. इस एपिसोड का टीजर पहले से टीवी पर आ रहा था. झारखंड के दर्शक विशेष तौर पर इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. अनामिका से प्रभात खबर […]

रांची : " कौन बनेगा करोड़पति" के इस सीजन की पहली करोड़पति झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अनामिक मजूमदार का शो आज सोनी टीवी पर आयेगा. इस एपिसोड का टीजर पहले से टीवी पर आ रहा था. झारखंड के दर्शक विशेष तौर पर इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. अनामिका से प्रभात खबर डॉट कॉम ने विशेष बातचीत की. उन्होंने शो पर विशेष जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, जबतक शो टेलीकॉस्ट नहीं हो जाता तबतक मैं इस पर विशेष बातचीत नहीं कर सकती.

अनामिका ने एक करोड़ तक का सफर कैसे तय किया यह देखना दिलचस्प होगा. उन्होंने बताया कि 50 हजार पहुंचते तक उनकी सारी लाइफलाइन खत्म हो गयी थी. एक करोड़ के सवाल का जवाब उन्होंने बहुत हिम्मत के साथ दिया लेकिन सात करोड़ वाला सवाल जो नोबेल पुरस्कार से संबंधित था उसका जवाब उन्हें नहीं पता था. इस सवाल का उत्तर सही पता ना होने की वजह से इन्होंने एक करोड़ जीतकर शो क्विट कर दिया.
किस्मत ने साथ दिया फास्टेस्ट फिंगर में चुन ली गयी
अनामिका ने बताया कि दो दिनों से वहां फास्टेस्ट फिंगर की प्रैक्टिस करायी जा रही थी. वे सभी सवालों का जवाब सही देती थी, लेकिन उनके जवाब देने का समय लेट हाेता था. बाकी प्रतिभागी 5-6 सेकेंड में जवाब देते थे और वह 8-10 सेकेंड में. उन्हें समय सुधारने के लिए और प्रैक्टिस में एकग्रता लाने को कहा गया.
उनकी किस्मत अच्छी थी कि फाइनल सलेक्शन के लिए जब फास्टेस्ट फिंगर का ऑडिशन हुआ ताे सिर्फ दो प्रतिभागियों ने सही जवाब दिया. महानायक ने दमदार आवाज में कहा, सिर्फ दो लाेगाें ने सही जवाब दिया है. तब उनका दिल बैठ गया, उन्हें पता था कि जवाब सभी सही दिये हैं, लेकिन समय का चक्कर है, उसमें लेट हुआ होगा, इसलिए वे सलेक्ट नहीं हाे पायेंगी, लेकिन उस दिन मां सरस्वती उनके साथ थी, उनका समय 4-5 सेकेंड का था, अमिताभ बच्चन ने जैसे ही उनका नाम पुकारा, वे खुशी से झूम उठीं और हॉट सीट पर जाकर बैठ गयीं.
फाेन आे फ्रेंड में थे तीन टीचर
अनामिका ने फोन ओ फ्रेंड में तीन शिक्षाविदों को शामिल किया था. इनमें एक ग्रेजुएट कॉलेज के प्राेफेसर अमिताभ घाेष, साेनारी के सुमंताे बनर्जी और रिटायर्ड शिक्षक अनीता चक्रवर्ती. अनामिका के साथ उनकी मां साबित बसु और पति सत्यप्रिय मजूमदार शोमें गये थे. 50 लाख जीतते ही उनकी सभी लाइफ लाइन खत्म हाे गयी थी. अॉडियंस में बैठी मां साबित बसु से सिने स्टार अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए थे और कहा था उन्हें भी केबीसी में आना चाहिए.
कहां करेंगी 1 करोड़ रुपये खर्च
अनामिका ने कहा कि बच्चोंकी भलाई के लिए काम करेंगी. अमिताभ बच्चन से मिलकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. उनके काम का तरीका, चलने-बाेलने का स्टाइल. पूरी टीम में किस तरह तारतम्य बैठाकर काम करना है हर चीज पर उनकी पैनी नजर रहती थी. उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये जीतने की बात छोड़ें, यह कभी साेचा नहीं था कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठूंगी, बात करूंगी. बच्चोंकी सेवा वे काफी दिनों से कर रही थी, लेकिन पैसों के अभाव में वे बड़ा काम नहीं कर पा रही थी. उन्होंने मां लक्ष्मी से आह्वान किया कि कुछ करें और उन्होंने ही रास्ता निकाल दिया.
सपने से बड़ा अनामिका का मुकाम
केबीसी-9 में एक करोड़ रुपये जीतनेवाली अनामिका के पति सत्यप्रिय मजूमदार ने कहा कि बात एक करोड़ रुपये की नहीं है. पूरे परिवार को इस बात की सबसे अधिक खुशी है कि अनामिका ने हमें उस मंच पर बैठा दिया, जहां पहुंचना उनके लिए सपना से भी बड़ा है. अनामिका बच्चों के सर्वांगीण विकास में पिछले 7 वर्ष से लगी हुई हैं. अनामिका की मां ने बताया कि अनामिका ने बच्चों को डांस सिखाने के लिए घर पर ही एक क्लास रूम बना रखा है. पति सत्यप्रिय ने बताया कि अनामिका को ऐसा करने की प्रेरणा उनकी मां साबित बासु से ही मिली. अनामिका ने कहा कि रकम व जरूरतमंदो पर ही खर्च करेंगी.
खुद लिखती हैं प्ले गीत
अनामिका खुद अपने प्ले के गीत लिखती हैं और धुन तैयार करती हैं. उन्हें तैयार करने के बाद वे प्रोफेशनल कंपोजर से म्यूजिक तैयार कराती हैं. डीपीसीएस में 9वीं कक्षा में पढ़नेवाले अनामिका के बेटे अर्नब मजूमदार ने कहा कि वे मां के इस मुकाम तक पहुंचने से वह काफी खुश है. वह जीती हुई धनराशि समाज के विकास और गरीब बच्चों में ही खर्च करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें