21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अमित शाह : आज जायेंगे भगवान बिरसा के घर, इन कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

मोदी और दास, कर रहे विकास बोले- राज्य में सरकार और संगठन दोनों कर रहे बेहतर काम रांची : तीन दिन के झारखंड प्रवास पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात की. कहा कि केंद्र में मोदी और झारखंड में रघुवर सरकार तेजी से विकास […]

मोदी और दास, कर रहे विकास
बोले- राज्य में सरकार और संगठन दोनों कर रहे बेहतर काम
रांची : तीन दिन के झारखंड प्रवास पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात की. कहा कि केंद्र में मोदी और झारखंड में रघुवर सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा परिवर्तन किया है़ उससे पहले के 10 साल घपले, घोटाले की शृंखला वाली सरकार थी. नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. केंद्र में पारदर्शी और प्रामाणिक सरकार देने का काम किया है.
केंद्र ने की है भरपूर मदद : अमित शाह ने कहा : झारखंड में जनता ने स्थिर सरकार बनाने का काम किया. राज्य सरकार ने इसका उचित उपयोग किया. रघुवर दास की सरकार ने विकसित राज्य बनाने की मंजिल काट दी है. समग्र विकास को गति दी है. झारखंड के विकास में केंद्र सरकार ने भी भरपूर मदद की है. राज्य में संगठन भी बहुत अच्छे से काम कर रहा है. संगठन बूथ तक पहुंचने का काम कर रहा है. हम झारखंड को एक अच्छी यूनिट के रूप में देखते हैं और आशान्वित हैं.
पहले महंगाई दो डिजिट में थी, हमने कम किया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा : नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में महंगाई कम हुई है. महंगाई पहले दो डिजिट में थी, हमने कम किया. महंगाई को किसी एक मानक या चीज पर देखने से नहीं होगा. कंज्यूमर प्राइस इंडैक्स आठ से तीन प्रतिशत किया गया.
पेट्रोलिमय पदार्थों के मूल्य निर्धारण में सरकार ने नयी नीति अपनायी है, अभी इसे देखा जा रहा है.कमी दूर करने में लगी है राज्य सरकार : यह पूछे जाने पर कि झारखंड में खास कर संताल परगना विकास में पीछे है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, भवन तो बन गये, लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा, अमित शाह ने कहा : विकास को सापेक्षता के साथ देखने की जरूरत है. सरकार कमी को दूर करने में लगी है. सरकार ने 900 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है. कांट्रैक्ट पर भी डॉक्टर रखे जा रहे हैं. सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी थे मौजूद
मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, सह प्रभारी राम विचार नेताम व अर्जुन मुंडा
अमित शाह व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समीर उरांव के घर किया भोजन
अमित शाह ने शनिवार दोपहर का भोजन प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष समीर उरांव के घर पर किया. उन्होंने पत्तल में सादा भोजन किया. उनके प्रवास के दौरान एक दिन आदिवासी परिवार के घर भोजन करने का कार्यक्रम तय था. श्री शाह दोपहर 1.45 बजे समीर उरांव के घर पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भी भोजन किया.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर
सरकार ने जनभावना को समझा
सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर अमित शाह ने कहा, सरकार ने लोगों की भावना समझी. इस पर आगे चर्चा होगी. चर्चा के कई बिंदु होंगे. फिर सरकार उचित संशोधन लायेगी. यह पूछने पर कि गवर्नर ने नौ महीने फाइल रखने के बाद लौटा दी, उन्होंने कहा : गवर्नर ने फाइल लौटायी नहीं है. जितने संगठन थे, उनके रिप्रजेंटेशन के साथ उन्होंने फाइल सरकार को विचार के लिए भेजी है. विपक्ष और संगठनों की बात सुनी़
धर्मांतरण बिल पर
विरोध करनेवालों का अपना विचार
यह पूछे जाने पर कि राज्य सरकार ने धर्मांतरण बिल लाया है, इसके खिलाफ ईसाई मिशनरियों ने पीएम को भी पत्र लिखा है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, यह उनका विचार है. विरोध करनेवालों का अपना विचार है.
आदिवासियों व दलितों पर
सरकार विकास के लिए कटिबद्ध
यह पूछे जाने पर कि राज्य में अब तक एससी, ओबीसी आयोग का गठन नहीं हुआ, यहां ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, अमित शाह ने कहा : सरकार आदिवासी, दलित, पिछड़ों के विकास के लिए कटिबद्ध है. इसे केवल आयोग से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. पिछड़ों के आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के इंदिरा साहनी जजमेंट को भी ख्याल में रखना चाहिए.
शराबबंदी पर राज्य सरकार के निर्णय का विषय
यह पूछे जाने पर कि भाजपा शासित कई राज्यों में शराबबंदी है, वहीं, झारखंड में सरकार शराब बेच रही है, अमित शाह ने कहा : शराबबंदी राज्य सरकार के निर्णय का विषय है. राज्य सरकार ने यहां की स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय लिया होगा.
गरीब कल्याण मेला
हरमू मैदान में 46,325 लाभुकों के बीच 340 करोड़ की परिसंपत्तियां बांटी
आज जायेंगे भगवान बिरसा के घर
9.00 बजे
पुराना अरगोड़ा में सेवा दिवस स्वच्छता कार्यक्रम
10.30 से 12 बजे
भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू में उनके वंशज के घर जायेंगे. वहां पौधरोपण, मेडिकल कैंप व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे
1.00 बजे
होटल बीएनआर में चेंबर व विशिष्ट जन के साथ बैठक व भोजन
2.30 बजे
भाजपा कार्यालय में विस्तारकों के साथ बैठक
4.00 बजे
दिल्ली के लिए रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें