उन्होंने नीरज सिंह की हत्या से कांग्रेस व जनता को भारी सदमा लगा है. धनबाद में कहीं रेल बंद तो कहीं छात्रों से उनके पढ़ाई का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इन फैसलों के खिलाफ आंदोलन करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार में मटकुरिया गोलीकांड को अंजाम देकर गरीब लोगों का खून बहाया. उनकी मंशा लोगों को उजाड़ना था. आज अगर नीरज सिंह रहते तो आरएसपी कॉलेज बंद नहीं रहता. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नीरज सिंह की हत्या राजनीतिक हत्या है. केंद्र व राज्य सरकार बहुमत में आने के बाद से अहंकारी हो गयी है.
वहीं, कतरास की साउथ गोविंदपुर साइडिंग में निरीक्षण के बाद पूर्व गृह राज्य मंत्री व कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि यहां कोई गर्मी नहीं है. चारों तरफ हरियाली है, बावजूद केंद्र सरकार ने डीसी रेल लाइन को बंद कर गरीब जनता के पेट में लात मारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे एक भी सांसद केंद्र में नहीं हैं. इसलिए डीसी रेल लाइन का मुद्दा संसद में नहीं उठा.