25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी गेट में कांग्रेस की सभा, बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री सरकार के फैसलों के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी

बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थानांतरण बेलगड़िया किये जाने के विरोध में मंगलवार को कॉलेज मुख्य गेट के समीप कांग्रेस ने सभा की. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सरकार के कार्यकाल में एक हजार दिन पूरे होने का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर आरएसपी कॉलेज में […]

बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थानांतरण बेलगड़िया किये जाने के विरोध में मंगलवार को कॉलेज मुख्य गेट के समीप कांग्रेस ने सभा की. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सरकार के कार्यकाल में एक हजार दिन पूरे होने का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर आरएसपी कॉलेज में पढ़नेवाले हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डाल रही है.

उन्होंने नीरज सिंह की हत्या से कांग्रेस व जनता को भारी सदमा लगा है. धनबाद में कहीं रेल बंद तो कहीं छात्रों से उनके पढ़ाई का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इन फैसलों के खिलाफ आंदोलन करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार में मटकुरिया गोलीकांड को अंजाम देकर गरीब लोगों का खून बहाया. उनकी मंशा लोगों को उजाड़ना था. आज अगर नीरज सिंह रहते तो आरएसपी कॉलेज बंद नहीं रहता. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नीरज सिंह की हत्या राजनीतिक हत्या है. केंद्र व राज्य सरकार बहुमत में आने के बाद से अहंकारी हो गयी है.


वहीं, कतरास की साउथ गोविंदपुर साइडिंग में निरीक्षण के बाद पूर्व गृह राज्य मंत्री व कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि यहां कोई गर्मी नहीं है. चारों तरफ हरियाली है, बावजूद केंद्र सरकार ने डीसी रेल लाइन को बंद कर गरीब जनता के पेट में लात मारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे एक भी सांसद केंद्र में नहीं हैं. इसलिए डीसी रेल लाइन का मुद्दा संसद में नहीं उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें