24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण मुक्त होगी स्मार्ट सिटी : सीपी सिंह

रांची : रांची स्मार्ट सिटी के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि समय पर इस योजना को पूरा करना नगर विकास विभाग की प्रतिबद्धता है. रांची स्मार्ट सिटी पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी. यह देश की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी है. 656 एकड़ के इस क्षेत्र […]

रांची : रांची स्मार्ट सिटी के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि समय पर इस योजना को पूरा करना नगर विकास विभाग की प्रतिबद्धता है. रांची स्मार्ट सिटी पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी. यह देश की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी है.

656 एकड़ के इस क्षेत्र में ओपेन एरिया 37.32 प्रतिशत, संस्थानों के लिए 20.43 प्रतिशत, आवासीय के लिए 13.18 प्रतिशत, कॉमर्शियल के लिए 10.22 प्रतिशत, पब्लिक के लिए 8.32 प्रतिशत तथा मिक्स यूज के लिए 10.53 प्रतिशत स्थान रखा गया है.

यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग से लेकर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट, रिवर फ्रंट व पार्क भी होंगे. कन्वेंशन सेंटर, जुपमी व अरबन सिविक टावर 24 माह में पूरे हो जायेंगे. यहां पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के सौ स्मार्ट शहरों में रांची भी शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सबको आवास देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. रांची के साथ-साथ अन्य शहरों के विकास पर भी तेजी से काम किया जा रहा है.

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रांची विश्वस्तरीय शहर बनने की दिशा में बढ़ चुकी है. स्मार्ट सिटी से पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा. अमृत रिफॉर्म के तहत झारखंड के अन्य शहरों में भी रिफाॅर्म लाये जा रहे हैं. रांची में जल्द ही साइकलिंग सिस्टम की शुरुआत होगी. दो अक्तूबर तक पूरे शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो जायेंगे. इस अवधि तक 20 हजार बेघरों को आवास भी दिये जायेंगे.

कार्यक्रम में ये लोग भी थे मौजूद : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद रामटहल चौधरी, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक जीतू चरण राम, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष व नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें