23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष: मौत के खिलाफ सड़क पर उतरे कई संगठन, शराब की बोतल के साथ किया प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका

रांची:राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के खिलाफ कांग्रेसियों ने बुधवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. डोरंडा के राजेंद्र चौक के समीप कांग्रेसियों ने शराब की बोतलों के साथ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की़ कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा […]

रांची:राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के खिलाफ कांग्रेसियों ने बुधवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. डोरंडा के राजेंद्र चौक के समीप कांग्रेसियों ने शराब की बोतलों के साथ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की़ कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि जिस प्रदेश में सरकार खुद शराब बेचने का काम करेगी, वहां लोगों की जान सलामत कैसे रह सकती है. एक तरफ सरकार एक हजार दिन की उपलब्धियों का उत्सव मना रही है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की जान जा रही है़ सरकार लापरवाह और बेखबर है़ जैप जवानों की मौत दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण है़ डोरंडा क्षेत्र के लोग काफी भयभीत है़ं.

जैप वन परिसर को बदनाम किया जा रहा है़ सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दे व मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये़ कांग्रेस नेता सूर्यकांत शुक्ला और सुनील सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण अवैध शराब का कारोबार चल रहा है़ यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है, उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए़ मौके पर कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर, ज्योति सिंह मथारू, अख्तर अली, मो जिन्ना, फिरोज रिजवी मुन्ना, मो सरवर, मो नौशाद, सोनी नायक, राज कुमार राजू, मो इम्तियाज, अतिक अंसारी, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन पांडेय आदि थे.

जनता की दुश्मन बन गयी है सरकार : इरफान : कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में लोग जहरीली शराब पी कर मर रहे है़ं सरकार शराब बेच कर जनता की जान लेना चाहती है़ एक तरफ सरकार शराब को हानिकारक भी बोलती है और दूसरी तरफ खुद ही शराब बेचती है़ सरकार जनता की दुश्मन बन गयी है़ झारखंड में पूरी तरह से शराबबंदी कर देनी चाहिए. उन्होंने मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की.
भाजपा नेता भी हैं शराबबंदी के पक्षधर
जहरीली शराब से हुई मौत की निंदा भाजपा नेताओं ने की है. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि मेरा निजी विचार है कि झारखंड में शराबबंदी हो. जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत नहीं हो, इसी को ध्यान में रख कर सरकार ने शराब बिक्री का नियंत्रण अपने हाथों में लिया है. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मैं भी शराबबंदी का पक्षधर हूं. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मैं शुरू से शराबबंदी की मांग कर रहा हूं.
झामुमो ने भी सरकार का पुतला फूंका, मुआवजा देने की मांग
रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के खिलाफ बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका़ झामुमो नेताओं ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. श्री जेडिया ने कहा कि अगर सरकार झारखंड में शराब बंद नहीं करती है, तो झामुमो सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगा़ मुख्यमंत्री रघुवर दास को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए़ मौके पर जमील, वर्षा गाड़ी, वीरू साहू, जितेंद्र गुप्ता, साहिल हबीब, मंटू लाला, संध्या गुड़िया, सुनीता आदि थे.
झारखंड में शीघ्र लागू हो शराबबंदी : झाविमो
झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी अविलंब पूर्ण शराबबंदी लागू होनी चाहिए. डोरंडा की घटना राज्य सरकार के लिए आंख खोलने के लिए काफी है़ सरकार को डोरंडा जैसी या इससे भी किसी भयावह घटना का इंतजार करने के बजाय अविलंब मौत के इस कारोबार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ रघुवर सरकार नशामुक्त गांवों को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर गांव-गांव में खुद मयखाना भी खोलती है़ यह सरकार का दोहरा चरित्र है़ सरकार को पूरी घटना की नैतिक जवाबदेही लेनी चाहिए. मुख्यमंत्री शराब से संबंधित विभाग भी संभाल रहे हैं, वह इस्तीफा दे़ं
गुमटियाें व ठेलों पर नजर रखें : जहरीली शराब से हो रही मौत के मामले में डीसी मनोज कुमार ने वैसे गुमटी व ठेलों पर नजर रखने को कहा है, जहां खाद्य-पदार्थों की बिक्री की जाती है. सभी सीओ को निर्देश दिया है कि ऐसे गुमटियों व ठेले-खोमचों पर कार्रवाई करें. जिला प्रशासन को अंदेशा है कि इन गुमटियों व ठेलों में भी अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जाती है. इससे पूर्व उन्होंने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी अभियान चलायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें