9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हो रहा अनाज घोटाला जांच कराये सरकार : झामुमो

रांची : झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा राज्य में गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज की कालाबाजारी हो रही है़ राज्य में गरीबों के अनाज का घोटाला हो रहा है़ अधिकारी और राशन डीलर की मिलीभगत से राज्य में हर महीने गोदामों से हजारों मीट्रिक टन अनाज की कालाबाजारी हो रही है़ इसकी उच्चस्तरीय […]

रांची : झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा राज्य में गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज की कालाबाजारी हो रही है़ राज्य में गरीबों के अनाज का घोटाला हो रहा है़ अधिकारी और राशन डीलर की मिलीभगत से राज्य में हर महीने गोदामों से हजारों मीट्रिक टन अनाज की कालाबाजारी हो रही है़ इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए़ श्री षाडंगी सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर झामुमो महासचिव विनोद पांडेय भी उपस्थित थे़.

झामुमो विधायक ने कहा पिछले एक वर्ष में घाटशिला, चाकुलिया और जमशेदपुर के गोदामों से पांच करोड़ का अनाज ब्लैक मार्केट में बेच दिया गया है़ गरीब लोग अनाज के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई देखनेवाला नहीं है़ गोदामों में रखा चावल कहां गया, पता नहीं है़ इस संबंध में विभागीय मंत्री और सचिव ने कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई़ पूरे मामले की लीपापोती हो गयी है़ कालाबाजारी करनेवालों को खुली छूट मिली हुई है़ गरीब सबर जाति के लोग अनाज के लिए चक्कर लगा रहे है़ं उन्हें महीनों से अनाज नहीं मिला है़.

विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष घाटशिला में ही 15 ट्रक अनाज बेच दिया गया था़ मामला विभाग के सामने भी आया है़ वहां के लिफ्टिंग इंचार्ज पर बिना अनाज दिये ही रिसिविंग से संबंधित पत्र जारी करने का दबाव बनाया गया़ तनाव की वजह से उनकी मौत हो गयी़ विभागीय मंत्री ने जांच का आदेश दिया था, पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई़ श्री षाडंगी ने कहा कि गोादाम से गायब अनाज की लीपापोती का प्रयास हो रहा है़ गायब अनाज का गलत हिसाब तैयार किया जा रहा है़ सारा खेल कुछ चुनिंदा राशन डीलरों को फायदा पहुुंचाने के लिए खेला जा रहा है़
परफॉर्मेंस में फिसड्डी मंत्री को हटायें सीएम
विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि मंत्रियों के कार्य की समीक्षा होनी चाहिए और परफॉर्मेंस में फिसड्डी मंत्रियों को हटाया जाना चाहिए़ सरकार की एक हजार दिन की उपलब्धि सच बता रही है़ सच यही है कि यहां बच्चे कुपोषण के कारण मर रहे है़ं गरीबों का अनाज अधिकारी और राशन डीलर मिल कर खा रहे है़ं कार्रवाई सिर्फ छोटे लोगों पर हो रही है, बड़े बच जा रहे है़ं राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है़ बच्चों की मौत के मामले में तो स्वास्थ्य मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए़ स्वास्थ्य मंत्री खुद इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें