झामुमो विधायक ने कहा पिछले एक वर्ष में घाटशिला, चाकुलिया और जमशेदपुर के गोदामों से पांच करोड़ का अनाज ब्लैक मार्केट में बेच दिया गया है़ गरीब लोग अनाज के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई देखनेवाला नहीं है़ गोदामों में रखा चावल कहां गया, पता नहीं है़ इस संबंध में विभागीय मंत्री और सचिव ने कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई़ पूरे मामले की लीपापोती हो गयी है़ कालाबाजारी करनेवालों को खुली छूट मिली हुई है़ गरीब सबर जाति के लोग अनाज के लिए चक्कर लगा रहे है़ं उन्हें महीनों से अनाज नहीं मिला है़.
विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष घाटशिला में ही 15 ट्रक अनाज बेच दिया गया था़ मामला विभाग के सामने भी आया है़ वहां के लिफ्टिंग इंचार्ज पर बिना अनाज दिये ही रिसिविंग से संबंधित पत्र जारी करने का दबाव बनाया गया़ तनाव की वजह से उनकी मौत हो गयी़ विभागीय मंत्री ने जांच का आदेश दिया था, पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई़ श्री षाडंगी ने कहा कि गोादाम से गायब अनाज की लीपापोती का प्रयास हो रहा है़ गायब अनाज का गलत हिसाब तैयार किया जा रहा है़ सारा खेल कुछ चुनिंदा राशन डीलरों को फायदा पहुुंचाने के लिए खेला जा रहा है़